
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में स्थायी युद्धविराम को लेकर सकारात्मक संकेत दिया है, लेकिन साथ ही कहा कि यह इजरायल की शर्तों पर ही होगा। उन्होंने इसके लिए हमास के सामने कठोर शर्त रख दी है।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि एक बार अस्थायी शांति समझौता हो जाने पर उनकी सरकार हमास के साथ स्थायी युद्धविराम पर बातचीत के लिए तैयार है। लेकिन इसके लिए इजरायली प्रधानमंत्री ने एक शर्त रखी है। नेतन्याहू ने कहा कि यह तभी संभव है जब हमास हथियार छोड़ने को तैयार हो। उन्होंने कहा कि हमास को पहले अपने हथियार और गाजा पर कंट्रोल छोड़ना होगा। वॉशिंगटन से भेजे गए वीडियो संदेश में उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इजरायल की शर्तों पर समझौता नहीं हुआ तो लड़ाई जारी रहेगी।
इजरायल की शर्तों पर युद्धविराम – नेतन्याहू ने संदेश में कहा, युद्धविराम की शुरुआत में हम युद्ध की स्थायी समाप्ति, यानी स्थायी युद्धविराम के लिए बातचीत शुरू करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि इसे इजरायल के द्वारा निर्धारित बुनियादी शर्तों के तहत किया जाना चाहिए। ‘हमास को अपने हथियार डालने होंगे। गाजा का विसैन्यीकरण करना होगा और हमास के पास अब कोई शासन या सैन्य क्षमता नहीं होनी चाहिए।’
जल्द समझौते की जताई उम्मीद – इस बीच प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उम्मीद जताई है कि हमास के साथ बंधकों की रिहाई के लिए समझौता जल्द हो सकता है। इजरायल वापसी से पहले न्यूजमैक्स की ग्रेटा वान सुस्टेरेन को दिए एक इंटरव्यू में नेतन्याहू ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि हम इसे कुछ ही दिनों में पूरा कर लेंगे।’ उन्होंने कहा, हम शायद 60 दिनों का युद्धविराम करेंगे। पहले बैच (बंधकों के) को बाहर निकाल लें और फिर 60 दिनों का उपयोग इस समस्या को समाप्त करने के लिए बातचीत करने में करें।
हमास को बताया राक्षस – नेतन्याहू ने इंटरव्यू में कहा कि यह कल या आज ही समाप्त हो सकता है, अगर हमास अपने हथियार डाल दे। नेतन्याहू ने आगे कहा, हमें लगता है कि हम इसे पूरा कर सकते हैं। इसलिए मैं आपने यह नहीं कहूंगा कि हमारा कोई ऐसा युद्ध लक्ष्य है, जो हासिल नहीं किया जा सकता है। हम इन राक्षसों को हराएंगे और अपने बंधकों वापस लाएंगे। इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा कि हमास गाजा में नागरिकों को युद्ध क्षेत्रों से भागने से रोकने के लिए हिंसा का इस्तेमाल कर रहा है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website