Sunday , August 3 2025 9:14 AM
Home / News / अमेरिका ने ताइवान के पास पहली बार तैनात किया खतरनाक F-15EX फाइटर जेट, क्या चीन करने वाला है हमले की कोशिश?

अमेरिका ने ताइवान के पास पहली बार तैनात किया खतरनाक F-15EX फाइटर जेट, क्या चीन करने वाला है हमले की कोशिश?


वॉशिंगटन: क्या चीन, ताइवान पर हमले की कोशिश कर रहा है? ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि अमेरिका ने पहली बार अपना अत्याधुनिक F-15EX ‘Eagle II’ एयरक्राफ्ट को ताइवान के पास तैनात कर दिया है। अमेरिका ने F-15EX ‘Eagle II’ लड़ाकू विमान को ताइवान के पास जापान के ओकिनावा द्वीप स्थित कडेना एयरबेस पर तैनात किया है। ये लड़ाकू विमान फिलहाल 85वीं टेस्ट और इवैल्यूएशन स्क्वाड्रन के तहत भेजे गए हैं, जो वहां स्थानीय यूनिट्स के साथ इंटीग्रेशन और ट्रेनिंग का काम करेंगे। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया है, जो इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में चीन के लगातार बढ़ते खतरों के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन और स्थायी तैनाती का हिस्सा बताया है।
आपको बता दें कि F-15EX दुनिया का सबसे भारी और सबसे ताकतवर नॉन-स्टील्थ फाइटर माना जाता है, जो बड़ी रेंज, भारी हथियार ले जाने की क्षमता और आधुनिक सेंसर से लैस है। इसकी तैनाती की जरूरत इसलिए पड़ी है, क्योंकि अमेरिका के F-22 रैप्टर प्रोग्राम पूरी तरह से कामयाब नहीं हो सका। इसके अलावा अमेरिका F-35A स्टील्थ फाइटर जेट के प्रोडक्शन को नहीं बढ़ा पाने की समस्या से भी जूझ रहा है। ऐसे में अमेरिकी वायुसेना को पुराने F-15C/D जेट्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर फिर से F-15 लड़ाकू विमानों को खरीदना पड़ा है। इससे यूएस एयरफोर्स को अपने पुराने जेट्स को आराम से हटाने और अपनी ताकत को बनाए रखने में मदद मिलेगी।