
फोर्ब्स की सबसे सफल प्रवासियों की लिस्ट में अर्नोल्ड श्वार्जनेगर का नाम सबसे ऊपर है, जिनकी संपत्ति 1.2 बिलियन डॉलर है। वे अमेरिका के सबसे अमीर एक्टर हैं। ऑस्ट्रिया में पले-बढ़े अर्नोल्ड ने फिल्मों से 500 मिलियन डॉलर से ज्यादा कमाए हैं।
दुनिया का सबसे अमीर एक्टर एक प्रवासी है जिसकी कुल संपत्ति 1.2 बिलियन डॉलर यानी 10 हजार करोड़ है। फोर्ब्स ने एक दिलचस्प लिस्ट जारी की है जिसमें हैं- अमेरिका के सबसे सफल प्रवासी। लिस्ट में अरबपति प्रवासियों के नाम हैं, जो लोग अमेरिका के बाहर पैदा हुए थे, लेकिन अमेरिका में आकर बस गए और इसे बड़ा बना दिया। इस साल के सबसे ज्यादा पैसे वाले एक्टर में ये टॉप पर हैं।
जॉर्ज सोरोस, सत्य नडेला, पीटर थील और एलन मस्क जैसी हस्तियों के अलावा, लिस्ट में मनोरंजन उद्योग से कुछ लोग भी शामिल हैं, जैसे कि दुनिया के सबसे अमीर एक्टर, 77 वर्षीय, जो अमेरिका के सबसे चहेते आइकन बनने से पहले एक नाजी घर में पले-बढ़े थे। फोर्ब्स के अनुसार, एक्शन आइकन और कैलिफोर्निया के पूर्व गवर्नर अर्नोल्ड श्वार्जनेगर की कुल नेट वर्थ 1.2 बिलियन डॉलर यानी 10 हजार करोड़ है।
कौन है दुनिया का सबसे अमीर एक्टर? – अर्नोल्ड के बाद टॉम क्रूज, ड्वेन जॉनसन और शाहरुख खान का नंबर आता है, जिनकी कुल नेट वर्थ 800 से 900 मिलियन डॉलर के बीच है। एकमात्र महिला कलाकार अरबपति रिहाना हैं, जबकि एकमात्र पुरुष कलाकार अरबपति टायलर पेरी और जेरी सीनफील्ड हैं। हालांकि, इनमें से कोई भी एक्टर के तौर पर काम नहीं करता है बल्कि दोनों सिंगर हैं।
केवल फिल्मों से कमाए 500 मिलियन डॉलर – 77 वर्षीय एक्टर का बचपन ऑस्ट्रेलिया में बीता। उन्होंने अपने माता-पिता, मां ऑरेलिया और पिता गुस्ताव को बहुत सख्त बताया था। अब वह हॉलीवुड के इतिहास में सबसे अधिक कमाई करने वाले एक्टर्स में से एक हैं। फोर्ब्स के अनुसार, उन्होंने केवल फिल्मों से ही 500 मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की है।
अर्नोल्ड श्वार्जनेगर के कई बिजनेस – कैलिफोर्निया में उनके रियल एस्टेट निवेश और अरबपति डेविड बूथ की डायमेंशनल फंड एडवाइजर्स में उनकी हिस्सेदारी है, जो उन्हें और अमीर बनाती है। एक्टर के पास अब कई सारे बिजनेस हैं, जैसे फिटनेस पब्लिकेशन्स इंक, उनकी फिल्म फर्म ओक प्रोडक्शंस, उनकी ट्रेडमार्क और फिल्म होल्डिंग कंपनी पम्पिंग आयरन अमेरिका। इन कंपनियों के मालिक ने इस बार फोर्ब्स की लिस्ट में अपनी खास जगह बनाई है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website