Sunday , July 20 2025 5:43 AM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘बजरंगी भाईजान’ में मौलवी के ‘जय श्री राम’ बोलने के सीन को काटना चाहता था CBFC, कबीर खान का 10 साल बाद खुलासा

‘बजरंगी भाईजान’ में मौलवी के ‘जय श्री राम’ बोलने के सीन को काटना चाहता था CBFC, कबीर खान का 10 साल बाद खुलासा

‘बजरंगी भाईजान’ को रिलीज हुए 10 साल पूरे हो गए हैं। फैंस कहते हैं कि ये सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक एहसास है। धर्म और राष्ट्रीय भावना से ऊपर उठकर मानवता की मिसालता की एक कहानी है। इसको लेकर डायेक्टर कबीर खान ने एक खुलासा किया है। पढ़ें रिपोर्ट।
सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ साल 2015 में रिलीज हुई थी। इसमें सलमान खान के अलावा नसीरुद्दीन शाह, हर्षाली मल्होत्रा, ओम पुरी जैसे धुरंधर थे। फिल्म ने इतिहास रचा था। बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। कहानी से लेकर गाने तक, सबकुछ दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है। अब फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने खुलासा किया है कि CBFC ने ‘मौलवी’ ओम पुरी के ‘जय श्री राम’ नारे को बोलने वाले सीन को काटने को कहा था।
कबीर खान की ‘बजरंगी भाईजान’ को 10 साल पूरे हो गए हैं। इसमें ओमपुरी ने पाकिस्तान के एक मौलवी का किरदार निभाया था, जो बजरंगी (सलमान खान) को मुन्नी (हर्षाली मल्होत्रा) को उसके घर पहुंचाने में उनकी छोटी सी मदद करता है। उनका किरदार फिल्म के एक अहम हिस्से में दिखाई दिया, जहां धार्मिक व राष्ट्रीय सीमाओं से ऊपर उठकर मानवता पर जोर दिया गया। हालांकि, एक सीन में उन्होंने कहा था, ‘थोड़ा सा हमारे पास भी है कश्मीर।’ जब कबीर खान से पूछा गया कि क्या उन्हें नहीं लगता कि इसे भड़काऊ माना जा सकता था तो उन्होंने कहा, ‘नहीं, मैं उस समय ज्यादा नहीं सोच रहा था।’