गाजा में इजरायल की ओर से भीषण हमले किए जा रहे हैं। इन हमलों में लगातार आम लोगों की जानें जा रही है। इस पर दुनियाभर से चिंता जताई जा रही है।
गाजा पट्टी:इजरायल ने गाजा के एकमात्र चर्च पर भीषण हमला किया है। इजरायल के उत्तरी गाजा में स्थित होली फैमिली गिरजाघर पर गुरुवार सुबह हुए हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हुए हैं। गाजा के कैथोलिक चर्च के अधिकारियों ने बताया कि इजरायली हमले में इमारत का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इजरायली टैंकों ने चर्च पर हमला किया। इस चर्च की अरब खासतौर से गाजा और आसपास के ईसाईयों में काफी मान्यता है। यहां के पादरी फादर गेब्रियल रोमानेली दिवंगत पोप फ्रांसिस के करीबी रहे हैं।
अल-अहली अस्पताल के कार्यवाहक निदेशक फदल नईम के अनुसार, गिरजाघर में ईसाई और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों को शरण दी गई थी, जिनमें कई विकलांग बच्चे भी शामिल थे। इस चर्च पर हमले से ईसाई जगत में गुस्सा देखा जा रहा है। इटली की प्रधानमंत्री ने इस हमले की सख्त शब्दों में निंदा की है। पोप लियो ने भी इस पर चिंता जताई है।
मेलोनी और पोप का आया बयान – इतालवी प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने गिरजाघर पर हमले के लिए इजरायल की सरकार को घेरा है। मेलोनी ने एक्स पर लिखा, ‘गाजा पर इजरायली हमलों में होली फैमिली चर्च भी शामिल था। इजरायल के कई महीनों से नागरिक आबादी पर किए जा रहे हमले अस्वीकार्य हैं। कोई भी सैन्य कार्रवाई इजरायल के कार्यों को उचित नहीं ठहरा सकती। इटली के विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी ने हमले को ईसाई पूजा स्थल के खिलाफ गंभीर कार्रवाई कहा है।
Home / News / गाजा के चर्च पर हमला कर ईसाई वर्ल्ड में घिरेगा इजरायल! नेतन्याहू पर भड़कीं इटली की पीएम मेलोनी, पोप लियो का भी आया बयान