Thursday , January 15 2026 2:08 PM
Home / News / पहलगाम आतंकी हमले के जिम्मेदार ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ के खिलाफ बड़ा ऐक्शन, अमेरिका ने घोषित किया आतंकवादी संगठन

पहलगाम आतंकी हमले के जिम्मेदार ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ के खिलाफ बड़ा ऐक्शन, अमेरिका ने घोषित किया आतंकवादी संगठन

पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी टीआरएफ ने 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस हमले में 26 नागरिक मारे गए थे।
अमेरिका ने जम्मू-कश्मीर में हिंसा फैलाने के लिए जिम्मेदार ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) को आतंकवादी संगठन घोषित किया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने गुरुवार 17 जुलाई को इसकी घोषणा की है। पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी इस समूह ने 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। अमेरिकी विदेश विभाग ने भारत के पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए बताया कि टीआरएफ को एक विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO) और विशेष रूप से नामिक वैश्विक आतंकवादी (SDGT) घोषित किया गया है।
द रेजिस्टेंस फ्रंट को पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा का प्रॉक्सी समूह बताया। लश्कर को पहले से ही संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका दोनों ने ही एक आतंकवादी समूह के रूप में सूचीबद्ध किया है। पहलगाम आतंकी हमले समेत भारत के खिलाफ कई हमलों में TRF के शामिल होने का उल्लेख करते हुए अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि यह फैसला ‘ट्रंप प्रशासन की अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा, आतंकवाद का मुकाबला करने और पहलगाम हमले के बाद राष्ट्रपति ट्रंप के न्याय का आह्वान को लागू करने की प्रतिबद्धता’ को दर्शाता है।