Tuesday , October 14 2025 2:09 PM
Home / Entertainment / विद्युत जामवाल करने जा रहे हैं हॉलीवुड में डेब्यू, फिल्म ‘स्ट्रीट फाइटर’ में निभाएंगे धालसिम का किरदार

विद्युत जामवाल करने जा रहे हैं हॉलीवुड में डेब्यू, फिल्म ‘स्ट्रीट फाइटर’ में निभाएंगे धालसिम का किरदार

बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल अब हॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं। वह लेजेंड्री एंटरटेनमेंट की लाइव-एक्शन फिल्म ‘स्ट्रीट फाइटर’ में धालसिम का किरदार निभाएंगे, जो एक फेमस वीडियो गेम पर आधारित है।
बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल अब हॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। उन्होंने काफी हिंदी फिल्में कीं लेकिन पॉप्युलैरिटी उस हिसाब से हासिल नहीं हुई, जिस तरह से उनके साथी कलाकारों को मिली। हालांकि अब उन्होंने शायद अपना टेस्ट बदलने का प्लान किया है। ‘कमांडो’ एक्टर कथित तौक पर लेजेंड्री एंटरटेनमेंट की अपकमिंग लाइव-एक्शन फिल्म ‘स्ट्रीट फाइटर’ में धालसिम का रोल करेंगे, जो फेमस वीडियो गेम फ्रैंचाइजी पर आधारित है। रिपोर्ट के मुताबिर, ये एक्टरे डेब्यू की तरफ इशारा है।
विद्युत जामवाल को मार्शल आर्ट्स का बहुत शौक है। उन्होंने कई फिल्मों में इसका प्रदर्शन भी किया है। अह वह हॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं और उम्मीद है कि उसमें भी कुछ ऐसी कलाबाजी नजर आएगी। वह फिल्म में जो धालसिम का किरदार निभा रहे हैं, वो एक सस्पेंस से भरा हआ है। उसे पहली बार 1991 में ‘स्ट्रीट फाइटर II’ में दिखाया गया था। ये कैरेक्टर सिर्फ अपनी फैमिली को प्रोटेक्ट करने के लिए और उनका सपोर्ट करने के लिए दुनिया से लड़ता है।