‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को लेकर खबर सामने आ रही थी कि जेठालाल और बबीता जी ने शो छोड़ दिया है। वो लंबे समय से स्क्रीन से गायब हैं। पर इसको लेकर प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने फिर से बयान जारी किया है। उन्होंने बताया कि सच क्या है।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेमस टीवी सिटकॉम में से एक है। ये छोटे पर्दे पर सबसे लंबे समय से चल रहा है और सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। हालांकि, इस दौरान कास्टिंग में कई बदलाव हुए हैं। कई फेमस सितारे ये शो छोड़ चुके हैं। हाल ही में इस शो की ‘जान’ कहे जाने वाले जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी और ‘बबीता जी’ उर्फ मुनमुन दत्ता को लेकर भी कुछ ऐसी ही खबरें सामने आ रही थीं। पर अब प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने एक बयान जारी किया है।
असित कुमार मोदी ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में पहले ही जिक्र किया था कि सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेस बन गया है, जहां सब कुछ निगेटिव हो गया है, इसलिए पॉजिटिव सोच बनाए रखना जरूरी है। अब, ‘ईटाइम्स’ को दिए एक नए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जब भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से जुड़ी कोई खबर आती है, तो वह हमेशा काफी ध्यान खींचती है।
Home / Entertainment / Bollywood / ‘तारक मेहता…’ के असित मोदी ने बताया सच, लंबे समय से क्यों गायब हैं जेठालाल और बबीता जी? शो से नहीं हुई है छुट्टी