Tuesday , July 22 2025 7:09 PM
Home / Sports / सरफराज खान टीम इंडिया से बाहर क्या हुए विराट कोहली जैसी बॉडी बना डाली! 17 किलो घटाकर यूं हुए फैट टु फिट

सरफराज खान टीम इंडिया से बाहर क्या हुए विराट कोहली जैसी बॉडी बना डाली! 17 किलो घटाकर यूं हुए फैट टु फिट


क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था। खान ने घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाए हैं। 2024 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुछ अच्छी पारियां भी खेली हैं। लेकिन, सरफराज हमेशा से अपनी खराब फिटनेस को लेकर चर्चा में रहते थे। वह काफी ज्यादा ओवरवेट थे, जिसके चलते उनकी आलोचना भी हुई थी। लेकिन, सरफराज काफी लंबे समय से अपनी फिटनेस पर काम कर रहे थे।
इंग्लैंड दौरे से ड्रॉप होने के बावजूद उन्होंने अपने ऊपर काम करना नहीं छोड़ा। अब खान ने एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें उनकी जबरदस्त ट्रांसफॉरमेशन दिख रही है।
सरफराज ने 17 किलो वजन कम किया – 27 साल के सरफराज खान ने एक दो किलो नहीं बल्कि 17 किलो वजन घटा लिया है। वह अब काफी ज्यादा फिट नजर आ रहे हैं। उनका मोटापा बिल्कुल खत्म हो गया है। इस फिटनेस के साथ अब सरफराज और भी ज्यादा घातक हो जाएंगे। उनके इस ट्रांसफॉरमेशन की हर जगह बात हो रही है। खान काफी समय से स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो कर रहे थे और जिम में खूब पसीना बहा रहे थे। भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दो चार दिवसीय मैच खेले गए थे। उस इंडिया ए टीम का हिस्सा सरफराज भी थे। उन्होंने एक मैच में 92 रन की शानदार पारी भी खेली थी।