Friday , December 26 2025 5:05 AM
Home / News / मैंने हद पार कर दी… इस्कॉन के रेस्टोरेंट में चिकन खाने वाले यूट्यूबर ने मांगी माफी, बोला- अनजाने में किया

मैंने हद पार कर दी… इस्कॉन के रेस्टोरेंट में चिकन खाने वाले यूट्यूबर ने मांगी माफी, बोला- अनजाने में किया


लंदन के इस्कॉन रेस्टोरेंट में नॉनवेज खाने का वीडियो बनाने वाले ब्रिटिश यूट्यूबर ने माफी मांगी है। सोशल मीडिया पर आलोचना बढ़ने के बाद उसने कहा कि उसे पता नहीं था कि रेस्टोरेंट मंदिर परिसर में स्थित है। उसने कहा कि यह गलती अनजाने में हुई है। उधर, इस्कॉन ने कहा कहा है कि वह यूट्यूबर को माफ करता है।
ब्रिटिश यूट्यूबर ‘सेन्ज़ो’ ने लंदन स्थित इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) के रेस्टोरेंट में चिकन खाते हुए एक वीडियो बनाने के बाद माफी मांग ली है। इस यूट्यूबर की हरकत का सोशल मीडिया पर भारी विरोध हुआ था। कई लोगों ने यूट्यूबर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। अपने वीडियो में अफ्रीकी मूल के सेन्जो को रेस्टोरेंट परिसर में घुसते और कर्मचारियों से पूछते हुए दिखाया गया है कि क्या वहां मीट सर्व किया जाता है। जब उन्हें बताया गया कि रेस्टोरेंट में केवल शाकाहारी भोजन ही मिलता है, तो उन्होंने चिकन का एक डिब्बा निकाला और रेस्टोरेंट के अंदर खाना शुरू कर दिया।
रेस्टोरेंट में नॉनवेज खाता दिखा था यूट्यूबर – ब्रिटिश यूट्यूबर को कर्मचारियों और ग्राहकों को मांसाहारी भोजन प्रदर्शित करते हुए देखा जा सकता है, जिससे आसपास मौजूद सभी लोग असहज हो गए। जाने के लिए कहने के बावजूद उस यूट्यूबर ने चिकन खाना जारी रखा, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रेस्टोरेंट से बाहर निकाल दिया। उसके इस हरकत की सोशल मीडिया पर व्यापक निंदा हुई। कई यूजर्स ने इसके पीछे के मकसद पर सवाल उठाए। कुछ ने इसे हिंदू आहार और धार्मिक मूल्यों का जानबूझकर अपमान बताया।