Friday , December 26 2025 2:42 AM
Home / News / ट्रंप और मुनीर के लंच प्लान का ‘खुलासा’, अमेरिका जाएगा पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल, क्या भारत की बढ़ने जा रही टेंशन?

ट्रंप और मुनीर के लंच प्लान का ‘खुलासा’, अमेरिका जाएगा पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल, क्या भारत की बढ़ने जा रही टेंशन?


पाकिस्तान के सैन्य नेतृत्व की अमेरिका से हालिया दिनों में काफी नजदीकी देखी गई है। असीम मुनीर की ट्रंप के मुलाकात हुई है तो दूसरे अधिकारियों ने भी वॉशिंगटन का दौरा किया है।
पाकिस्तान और अमेरिका के बीच पिछले कुछ हफ्तों में काफी नजदीकी देखी गई है। पाकिस्तान के सैन्य नेतृत्व और मंत्रियों ने लगातार अमेरिका की यात्राएं की है। इनमें सबसे खास पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर का वाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ लंच है। मुनीर के अलावा पाक वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब और दूसरे अधिकारियों ने भी वॉशिंगटन का दौरा किया है। एक्सपर्ट का कहना है कि ट्रंप के भारत-पाक सीजफायर के दावे और इस्लामाबाद की कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने की कोशिशों के बीच दिल्ली को सतर्क रहना होगा।
असीम मुनीर और औरंगजेब के बाद एक पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल द्विपक्षीय वार्ता के लिए अमेरिका का दौरा करने वाला है। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने इस बारे में ज्यादा नहीं बताया है लेकिन साफ है कि यह इस्लामाबाद की वॉशिंगटन के साथ रिश्ते बेहतर करने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है।