Saturday , August 2 2025 11:46 PM
Home / News / इजरायल को बड़ा झटका… सबसे बड़े यूरोपीय देश ने फिलिस्तीन को मान्यता देने का किया ऐलान, नेतन्याहू सरकार हुई आगबबूला

इजरायल को बड़ा झटका… सबसे बड़े यूरोपीय देश ने फिलिस्तीन को मान्यता देने का किया ऐलान, नेतन्याहू सरकार हुई आगबबूला


यूरोप के सबसे बड़े और शक्तिशाली देश फ्रांस ने फिलिस्तीन को मान्यता देने के बारे में बड़ी घोषणा की है। फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने सितम्बर में संयुक्त राष्ट्र महासभा को लेकर अपनी योजना का खुलासा किया है। इससे इजरायल भड़क गया है।
यूरोपीय देश फ्रांस अब फिलिस्तीन को एक देश के रूप मान्यता देने जा रहा है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गुरुवार 24 जुलाई को कहा कि उनका देश फिलिस्तीन को देश के रूप में मान्यता देगा। वहीं, फ्रांस के इस कदम पर इजरायल भड़क गया है। यह घोषणा ऐसे समय में हुई है, जब गाजा में युद्ध के चलते लोग भूख से मर रहे हैं। मैक्रों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वह सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा में इस फैसले को औपचारिक रूप देंगे। उन्होंने कहा, आज सबसे जरूरी बात यह है कि गाजा में युद्ध रुके और नागरिक आबादी को बचाया जाए।
फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने गाजा में शांति को जरूरी बताते हुए कहा, ‘तत्काल युद्धविराम होना चाहिए, सभी बंधकों की रिहाई होनी चाहिए और गाजा के लोगों को भारी मानवीय सहायता देनी चाहिए। हमास का डीमिलिट्राइजेशन, गाजा को सुरक्षित और पुनिर्निर्माण करना भी आवश्यक है। अंततः फिलिस्तीन राज्य का निर्माण, उसकी व्यवहार्यता सुनिश्चित करना और उसके विसैन्यीकरण को स्वीकार करके और इजरायल को पूर्ण मान्यता देकर उसे मध्य पूर्व में सभी की सुरक्षा में योगदान करने में सक्षम बनाना आवश्यक है।’