Saturday , August 2 2025 11:46 PM
Home / News / पुतिन की वॉर मशीन को दिया समर्थन, भारत, चीन और ब्राजील को चुकानी होगी कीमत… ट्रंप के खास ने दी खुली धमकी

पुतिन की वॉर मशीन को दिया समर्थन, भारत, चीन और ब्राजील को चुकानी होगी कीमत… ट्रंप के खास ने दी खुली धमकी


ग्राहम का तर्क है कि भारत समेत इन देशों के साथ व्यापार रूस को यूक्रेन में युद्ध के लिए फंडिंग करने में मदद कर रहा है। उन्होंने कहा कि ये देश पुतिन की युद्ध मशीन का समर्थन कर रहे हैं।
अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने भारत, चीन और ब्राजील को धमकी दी है कि उन्हें रूस के साथ संबंधों की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। रिपब्लिकन सीनेटर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में धमकी देते हुए इन देशों के रूस से संबंधों को पुतिन का यूक्रेन युद्ध को समर्थन बताया। ट्रंप के करीबी ग्राहम ने इसके पिछले सप्ताह ही रूस से सस्ता तेल खरीदने को लेकर भारत, चीन और ब्राजील को धमकी दी थी। ग्राहम का तर्क है कि भारत समेत इन देशों के साथ व्यापार रूस को यूक्रेन में युद्ध के लिए फंडिंग करने में मदद कर रहा है।
बताया पुतिन की युद्ध मशीन को समर्थन – एक्स पर एक पोस्ट में ग्राहम ने लिखा, ‘मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यूक्रेन पर रूस के लगातार हमलों से हताशा को पूरी तरह समझता हूं,जो शांति वार्ता की कोई वास्तविक इच्छा नहीं दिखाता।’ उन्होंने आगे कहा, ‘पुतिन ने राष्ट्रपति ट्रंप का गंभीर रूप से गलत आकलन किया है। मुझे उम्मीद है कि चीन, भारत और ब्राजील जैसे देश- जो पुतिन की युद्ध मशीन का समर्थन करते हैं- लंबे समय से बकाया कीमत चुकाने वाले हैं।’