Saturday , August 2 2025 11:58 PM
Home / News / भारत BRICS का मेंबर इसलिए… ट्रंप ने बताई नई दिल्ली पर 25% टैरिफ लगाने की वजह, व्यापार नहीं ये है अमेरिका का असली डर

भारत BRICS का मेंबर इसलिए… ट्रंप ने बताई नई दिल्ली पर 25% टैरिफ लगाने की वजह, व्यापार नहीं ये है अमेरिका का असली डर


भारत के ऊपर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वॉशिंगटन और नई दिल्ली के बीच बातचीत जारी है। ट्रंप ने भारत के ऊपर टैरिफ के लिए ब्रिक्स समूह को वजह बताया है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा के बाद कहा है कि अमेरिका इस समय भारत के साथ बातचीत कर रहा है। उन्होंने भारत के खिलाफ भारी टैरिफ के लिए ब्रिक्स समूह और नई दिल्ली के साथ जबरदस्त व्यापार घाटे को वजह बताया। उनका यह बयान भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और अतिरिक्त जुर्माने की घोषणा के कुछ घंटों बाद आया है। ट्रंप ने कहा था कि यह जुर्माना भारत के भारी भरकम टैरिफ के खिलाफ और रूस से ऊर्जा खरीद के लिए नई दिल्ली को सजा देने के लिए लगाया गया है। अब ताजा बयान में ट्रंप ने ब्रिक्स समूह में भारत की मौजूदगी को भी जिम्मेदार ठहराया है।
ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम अभी बातचीत कर रहे हैं और ब्रिक्स भी है। ब्रिक्स, जो मूल रूप से अमेरिका विरोधी देशों का एक समूह है और भारत इसका सदस्य है। यह डॉलर पर हमला है और हम किसी को भी डॉलर पर हमला नहीं करने देंगे। इसलिए यह आंशिक रूप से ब्रिक्स है और आंशिक रूप से व्यापार.. हमारा घाटा बहुत ज्यादा था।’ ब्रिक्स समूह में ब्राजील, रूस,चीन, भारत और दक्षिण अफ्रीका हैं। इसके नए सदस्यों में मिस्र, इथियोपिया, ईरान, संयुक्त अरब अमीरात और इंडोनेशिया हैं।
पीएम मोदी को बताया दोस्त लेकिन… – ट्रंप ने एक बार फिर पीएम मोदी को दोस्त बताया, लेकिन भारत को सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वालों देशों में से एक बताया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी मेरे दोस्त हैं, लेकिन हमारे साथ व्यापार के मामले में ज्यादा कुछ नहीं करते। वे हमें बहुत कुछ बेचते हैं, लेकिन हम उनसे कुछ नहीं खरीदते। क्योंकि टैरिफ बहुत ज्यादा है। दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ उनके यहां है। अब वे इसमें काफी कटौती करने को तैयार हैं, लेकिन देखते हैं क्या होता है।’