
भारत और पाकिस्तान के बीच बीती मई में सैन्य झड़प हुई थी, जिसमें भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर उसके कई सैन्य अड्डों को निशाना बनाया था। हालांकि, इतनी पिटाई के बाद भी पाकिस्तान इसे अपनी जीत बताता है।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान का मान मर्दन कर दिया था, लेकिन पाकिस्तान के नेता शेखी बघारने से बाज नहीं आते। पाकिस्तान के प्रधानंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को एक बार फिर शेखी बघारी और कहा कि जीत से बढ़कर कुछ भी नहीं है। उन्होंने भारत के साथ सैन्य टकराव में पाकिस्तान की स्वघोषित जीत की तारीफ करते हुए इसे दुनिया को आश्चर्य में डालने वाला मौका बताया। कैबिनेट की बैठक में बोलते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की जीत की चर्चा दुनिया भर में हो रही है।
पाकिस्तानी पीएम ने बघारी शेखी – दिलचस्प बात ये है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री खुलेआम झूठ बोल रहे हैं, जबकि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर उसके 11 एयरबेस पर बमबारी की थी। इसमें एक तो उसकी राजधानी इस्लामाबाद और पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय रावलपिंडी के बेहद पास स्थित है। भारतीय हमले में ध्वस्त पाकिस्तानी एयरबेस की सैटेलाइट तस्वीरें पूरी दुनिया ने देखी हैं।
Home / News / शहबाज शरीफ ने फिर बघारी शेखी, भारत के हाथों पिटाई को बता रहे पाकिस्तान की जीत, कैबिनेट मीटिंग में खुलेआम बोला झूठ
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website