Sunday , August 3 2025 3:58 AM
Home / News / भारत के साथ तनाव के बीच ट्रंप के खास अधिकारी कर सकते हैं दिल्ली दौरा, यूरोप और मिडिल ईस्ट के प्लान पर काम, जानें

भारत के साथ तनाव के बीच ट्रंप के खास अधिकारी कर सकते हैं दिल्ली दौरा, यूरोप और मिडिल ईस्ट के प्लान पर काम, जानें

अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ को लेकर जारी तनाव के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खास जल्द ही नई दिल्ली का दौरा करने की योजना बना रहे हैं। ट्रंप प्रशासन में वॉइट हाउस के दक्षिण एशिया मामलों को शीर्ष अधिकारी रिकी गिल अगले सप्ताह भारत आ सकते हैं। हिंदुस्तान टाइम्स ने मामले से परिचित सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। गिल भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (IMEC) पर केंद्रित एक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आने वाले हैं। गिल की संभावित यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब ट्रंप के टैरिफ और रूस से भारत की तेल खरीद को लेकर नई दिल्ली और वॉशिंगटन के बीच द्विपक्षीय तनाव तेज है।
ट्रंप प्रशासन के अहम अधिकारी का दौरा – गिल वर्तमान में अमेरिका की शक्तिशाली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के वरिष्ठ निदेशक हैं। भारत दौरे के दौरान उनकी भारतीय अधिकारियों के साथ कई यूरोपीय देशों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करने की उम्मीद है। रिकी गिल ट्रंप प्रशासन के पहले कार्यकाल में भी काम कर चुके हैं, जहां उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रूस और यूरोपीय ऊर्जा मुद्दों को संभाला था।