Friday , August 8 2025 7:29 AM
Home / News / अमेरिका भारत को देखना चाहता है कमजोर, ट्रंप डील चाहते ही नहीं… प्रसिद्ध अमेरिकी अर्थशास्त्री की भविष्यवाणी सच साबित

अमेरिका भारत को देखना चाहता है कमजोर, ट्रंप डील चाहते ही नहीं… प्रसिद्ध अमेरिकी अर्थशास्त्री की भविष्यवाणी सच साबित


जेफ्री सैक्स से जब भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर चल रही बातचीत के बारे में पूछा गया तो जेफ्री सैक्स ने कहा कि ‘अगर भारत अमेरिका से कोई डील करने में कामयाब हो जाता है तो ये मेरे लिए बहुत बड़ी हैरानी की बात होगी। इस सरकार को भारत की भलाई से कोई मतलब नहीं है।
अमेरिका के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री जेफ्री सैक्स ने कहा है कि अगर अमेरिका, भारत से कोई भी समझौता कर लेता है तो वो बहुत हैरान होंगे। उन्होंने कहा है कि अमेरिका, असल में भारत को कमजोर देखना चाहता है और उसे एक मजबूत भारत से कोई मतलब नहीं है। जेफ्री सैक्स ने ये बातें अप्रैल महीने में कही थी और जुलाई में भारत और अमेरिका के संबंध जिस स्तर तक खराब हो चुके हैं, उसे देखकर यही लग रहा है कि ये भविष्यवाणी सच साबित हो रही है। अप्रैल 2025 में मनी कंट्रोल के कार्यक्रम ‘राइजिंग भारत शिखर सम्मेलन’ के दौरान पत्रकार श्वेता पुंज से बातचीत में सैक्स ने कहा था कि “अगर भारत, अमेरिका से कोई समझौता कर लेता है, तो मैं बेहद हैरान रहूंगा।” उन्होंने ये बातें अप्रैल में कही थी और अब अगस्त में, जब अमेरिका भारत के खिलाफ 25 प्रतिशत टैरिफ लगा चुका है तो उनकी ये बातें सच साबित नजर आ रही हैं।
आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने बार बार भारत-पाकिस्तान युद्ध रूकवाने की बात कही है। इसके अलावा उन्होंने रूसी तेल खरीदने को लेकर भारत की जमकर आलोचना की है और 25 प्रतिशत टैरिफ के साथ जुर्माना भी लगाया है, जिसे एक्सपर्ट्स भारत की संप्रभुता का उल्लंघन बता रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की कड़ी नीतियों के चलते दोनों देशों के बीच विश्वास में गिरावट आई है। जबकि भारत दुनिया के चुनिंदा देशों में से एक था, जिसने सबसे पहले ट्रंप प्रशासन के साथ ट्रेड डील पर बात शुरू की थी, लेकिन अभी तक दोनों देशों के बीच कोई समझौता नहीं हो पाया है।