Saturday , August 9 2025 12:49 AM
Home / News / हवा में ही फेल हो गया यूनाइटेड एयरलाइंस का इंजन, पायलट ने सूझबूझ से बचा ली 230 लोगों की जान

हवा में ही फेल हो गया यूनाइटेड एयरलाइंस का इंजन, पायलट ने सूझबूझ से बचा ली 230 लोगों की जान


रिपोर्ट के मुताबिक रात करीब 8:33 बजे यूनाइटेड एयरलाइंस के फ्लाइट को सफलता पूर्वक डलेस एयरपोर्ट पर उतार लिया गया। एयरपोर्ट की फायर और रेस्क्यू टीम ने तुरंत विमान की जांच की और फिर उसे गेट तक खींचकर ले जाया गया।
अमेरिका में एक बहुत बड़ा विमान हादसा टल गया है। दरअसल पिछले हफ्ते वर्जीनिया के वाशिंगटन डलेस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद यूनाइटेड एयरलाइंस के एक विमान ने आपातकालीन लैंडिंग की थी। यूएसए टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक म्यूनिख जा रहे बोइंग 787, जो यूनाइटेड फ्लाइट 108 के नाम से चल रहा था, उसका इंजन अचानक फेल गया, जिसके बाद पायलट ने Mayday यानि विमान हादसे की आशंका को लेकर कॉल दिया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि वाशिंगटन डलेस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से म्यूनिख जा रही यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट UA108 को उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद आपातकालीन लैंडिंग करवाने के लिए मजबूर होना पड़ा। 25 जुलाई की शाम करीब 6 बजे जब विमान करीब 10 हजार फीट की ऊंचाई तक पहुंचा, तभी विमान का बाएं तरफ वाला इंजन फेल हो गया।

रिपोर्ट के मुताबिक इस एयरलाइंस में 219 यात्री और 11 चालक दल के सदस्य शामिल थे और 10 हजार फीट की ऊंचाई पर जाकर इसका इंजन फेल हो गया था। जिसके बाद पायलटों ने आपातकाल की घोषणा करते हुए Mayday-Mayday कॉल दिया, जो किसी भी गंभीर विमान संकट के समय दी जाती है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने तुरंत जवाब दिया और रिटर्न के लिए क्लियर रास्ता मुहैया कराया।