Tuesday , October 14 2025 4:49 PM
Home / Entertainment / जस्टिन बीबर की बीवी को हुआ था मौत के करीब होने का एहसास, हैली बोलीं- बहुत ब्लीडिंग हो रही थी, लगा था मर जाऊंगी

जस्टिन बीबर की बीवी को हुआ था मौत के करीब होने का एहसास, हैली बोलीं- बहुत ब्लीडिंग हो रही थी, लगा था मर जाऊंगी

 


जस्टिन बीबर और हैली ने साल 2018 में शादी की थी। 2024 में उनके घर बेटे की किलकारियां गूंजी। अब हैली ने खुलासा किया है कि डिलीवरी के बाद वो दर्दनाक लम्हे से गुजरी थीं। उन्हें बहुत ज्यादा ब्लीडिंग हुई थी और उनके मन में मौत का विचार भी आया था।
देश-दुनिया में अपने गानों और पर्सनल लाइफ के लिए फेमस जस्टिन बीबर की वाइफ हैली बीबर ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। दोनों के घर पिछले साल बेटे का जन्म हुआ था। उसका नाम जैक ब्लूज रखा था। अब हैली ने बताया कि कैसे बेटे की डिलीवरी उनके लिए मौत के करीब का अनुभव था। उनका एम्नियोटिक फ्लूड ड्यू डेट से पहले ही लीक हो गया था और बेटे को जन्म देने के बाद भी लगातार ब्लीडिंग हो रही थी।
हैली बीबर ने ‘वोग इटालिया’ को बताया कि समय से पहले एम्नियोटिक फ्लूड लीक होने के बाद उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया। डॉक्टर ने ऑक्सीटोसिन का इस्तेमाल करके प्रसव पीड़ा करने का फैसला किया। उन्होंने ये भी बताया कि डॉक्टर्स ने एक ‘फोली बैलून’ एक कैथेटर जैसी डिवाइस उनके यूट्रस में डाल दी और गर्भाशय ग्रीवा (सर्विक्स) को फैलाने के लिए उसमें सलाइन का घोल भर दिया। सर्विक्स गर्भाशय का निचला हिस्सा होता है, जो योनि से जुड़ता है और डिलीवरी के दौरान बच्चे के बाहर निकलने का रास्ता होता है।