Tuesday , August 5 2025 3:38 PM
Home / News / पाकिस्तान में हर छठा आदमी भिखारी! विदेशों तक फैला है भीख मांगने का नेटवर्क, सालाना 117 ट्रिलियन रुपए की ‘कमाई’

पाकिस्तान में हर छठा आदमी भिखारी! विदेशों तक फैला है भीख मांगने का नेटवर्क, सालाना 117 ट्रिलियन रुपए की ‘कमाई’


अर्थव्यवस्था के खस्ताहाल होने के साथ पाकिस्तान वित्तीय मदद के लिए दूसरे देशों और संस्थाओं से गुहार लगा रहा है। वहीं देश के नागरिक इसे पेशे की तरह अपना रहे हैं। देश की बड़ी आबादी भीख मांग रही है।
पाकिस्तान में सबसे अहम पेशों में से एक भीख मांगना बन गया है। पाकिस्तान की कुल आबादी 23 करोड़ की है और इसमें से तकरीबन 4 करोड़ लोग भीख मांग रहे हैं। यानी पाकिस्तान का हर छठां आदमी भीख मांगता है। पाकिस्तानी ना सिर्फ अपने देश में भीख मांग रहे हैं बल्कि विदेशों में भी इसी ‘पेशे’ को अपना रहे हैं। पाकिस्तान सरकार के सामने भिखारियों के चलते अपनी वैश्विक छवि को संभालना मुश्किल हो रहा है।
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान की आबादी 23 करोड़ है, जिसमें से 3.8 करोड़ पेशेवर भिखारी हैं। एक भिखारी की राष्ट्रीय औसत आय प्रतिदिन 850 पाकिस्तानी रुपए है। इन भिखारियों को कथित तौर पर हर दिन 32 अरब रुपए भीख मिलती है, जो सालाना 117 ट्रिलियन रुपए होता है। अमेरिकी डॉलर में पाकिस्तानी भिखारियों की सालाना आय 42 अरब डॉलर है।