Sunday , December 21 2025 10:43 AM
Home / News / 7790, 7791, 7792… इस ब्रिटिश कंपनी ने खोला ऑपरेशन सिंदूर में गिराए गए पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों का राज

7790, 7791, 7792… इस ब्रिटिश कंपनी ने खोला ऑपरेशन सिंदूर में गिराए गए पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों का राज

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमानों और एक बड़े विमान को मार गिराया था। हालांकि, पाकिस्तान ने इस सच्चाई को छिपा लिया था। अब भारतीय वायुसेना प्रमुख एपी सिंह ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान को इस ऑपरेशन के दौरान भारी नुकसान उठाना पड़ा था।
भारतीय वायुसेना प्रमुख एपी सिंह ने खुलासा किया है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमानों और एक बड़े विमान को मार गिराया था। हालांकि, पाकिस्तान ने हमेशा की तरह ही इसका खंडन किया है। इस बीच दुनियाभर के शीर्ष लड़ाकू विमानों के लिए इजेक्शन सीट बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी मार्टिन बेकर ने सोशल मीडिया में एक ऐसा पोस्ट किया है, जिससे पाकिस्तान की पोल खुल गई है। मार्टिन बेकर ने लिखा है कि उनकी बनाई हुई इजेक्शन सीटों ने अब तक कुल 7794 लोगों की जान बचाई है।
जेएफ-17 और एफ-16 में मार्टिन बेकर के इजेक्शन सीट – द प्रिंट की रिपोर्ट के अनुसार, जब भी मार्टिन-बेकर सीटों का इस्तेमाल करने वाला कोई पायलट दुर्घटना के दौरान विमान से सुरक्षित रूप से इजेक्ट होता है, तो यह ब्रिटिश कंपनी अपने आंकड़ों को अपडेट करती है। यह कंपनी तब पोस्ट करती हैं जब पायलट सफलतापूर्वक विमान से इजेक्ट करते हैं, लेकिन तब नहीं जब कोई लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है और पायलट विमान से बाहर नहीं निकल पाता। गोपनीयता समझौते के कारण यह कंपनी संघर्ष में खोए विमानों का जानकारी नहीं देती है। लेकिन वह बचाई गई जानों की संख्या अपडेट करती है। पाकिस्तानी लड़ाकू विमान जेएफ-17 और एफ-16 में मार्टिन बेकर के इजेक्शन सीट लगे हैं।