Sunday , December 21 2025 8:10 PM
Home / News / भारत को धमकी और चीन के सामने सरेंडर, ट्रंप ने बीजिंग के टैरिफ निलंबन को 90 दिनों के लिए बढ़ाया, जानें अमेरिका का डर

भारत को धमकी और चीन के सामने सरेंडर, ट्रंप ने बीजिंग के टैरिफ निलंबन को 90 दिनों के लिए बढ़ाया, जानें अमेरिका का डर

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर बताया कि उन्होंने चीन के ऊपर टैरिफ निलंबन को 90 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। कार्यकारी आदेश पर निलंबन खत्म होने की समय सीमा से कुछ घंटे पहले ही हस्ताक्षर किए गए।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन आयातों पर टैरिफ के निलंबन को अगले 90 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी और बताया कि उन्होंने निलंबन के विस्तार के लिए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए है और समझौते के बाकी तत्व पहले की तरह ही रहेंगे। यह साफ दिखा रहा है कि भारत समेत तमाम देशों पर भारी भरकम टैरिफ लगाने वाले डोनाल्ड ट्रंप के चीन के ऊपर एक्शन लेने में हाथ-पांव फूल रहे हैं।
मंगलवार को खत्म हो रही थी समय सीमा – कार्यकारी आदेश पर निलंबन खत्म होने की समय सीमा से कुछ घंटे पहले ही हस्ताक्षर किए गए। पिछली समय सीमा मंगलवार को आधी रात 12.01 बजे खत्म होने वाली थी। अगर ऐसा होता तो अमेरिका चीनी आयात पर पहले से ही 30% के उच्च करों को और बढ़ा सकता था। वहीं, बीजिंग जवाबी कार्रवाई में अमेरिकी आयातों और चीन को निर्यात शुल्क बढ़ा सकता था।