Sunday , December 21 2025 6:20 PM
Home / News / पाकिस्‍तानी मुल्‍ला जनरल मुनीर का स्‍वागत, भारत से रिश्‍ते खराब कर रहा अमेरिका? ट्रंप प्रशासन ने दिया जवाब

पाकिस्‍तानी मुल्‍ला जनरल मुनीर का स्‍वागत, भारत से रिश्‍ते खराब कर रहा अमेरिका? ट्रंप प्रशासन ने दिया जवाब


पाकिस्‍तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर की दूसरी बार अमेरिका यात्रा और टैरिफ वार के बीच अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने भारत के साथ रिश्‍ते को लेकर सफाई दी है। अमेरिका ने कहा है कि अमेरिका के भारत एवं पाकिस्तान दोनों के साथ संबंध ‘अच्छे’ हैं और राजनयिक ‘दोनों देशों को लेकर प्रतिबद्ध’ हैं। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका का दोनों देशों के साथ मिलकर काम करना क्षेत्र और विश्व के लिए अच्छी बात है तथा इससे लाभकारी भविष्य को बढ़ावा मिलेगा।
ब्रूस ने कहा, ‘दोनों देशों के साथ हमारे रिश्ते जैसे पहले थे, वैसे ही बने हुए हैं जो अच्छी बात है और यही एक ऐसे राष्ट्रपति होने का फायदा है जो सबको जानते हैं, सबसे बात करते हैं…। इसलिए यह स्पष्ट है कि यहां के राजनयिक दोनों देशों के प्रति प्रतिबद्ध हैं।’ उन्होंने पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की ट्रंप के साथ बैठक के बाद हथियारों की बिक्री के मामले में पाकिस्तान के लिए अमेरिकी सहायता में वृद्धि की संभावना के बारे में पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए यह टिप्पणी की। उनसे यह भी सवाल किया गया था कि क्या यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ट्रंप के संबंधों की कीमत पर हो रहा है।