
रजनीकांत की ‘कुली’ फिल्म स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले रिलीज के लिए तैयार है। पर क्या आप जानते हैं कि सिंगापुर की एक कंपनी ने तमिल कर्मचारियों के लिए छुट्टी का ऐलान किया है। तमिलनाडु के मदुरै में भी एक कंपनी ने कुछ ऐसा ही किया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है।
सुपरस्टार रजनीकांत की तमिल मूवी ‘कुली’ रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच उत्साह को देखते हुए सिंगापुर की एक कंपनी ने तमिल कर्मचारियों के लिए सवेतन अवकाश का ऐलान किया है। इस कंपनी से पहले कुछ भारतीय कंपनियों ने भी कर्मचारियों के लिए अवकाश की घोषणा की है। डायरेक्टर लोकेश कनगराज की ये मूवी 14 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी।
छुट्टी के अलावा कंपनी (फार्मर कंस्ट्रक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड) पहले दिन के पहले शो के टिकट दे रही है। साथ ही खाने-पीने के लिए 30 सिंगापुरी डॉलर का भत्ता भी दे रही है। कंपनी ने इस पहल को ‘श्रमिक कल्याण’ और तनाव प्रबंधन के तहत एक एक्टिविटी करार दिया है। इस ऐलान की खूब चर्चा हो रही है। भारत में भी कई फैंस इससे खुश हैं।
Home / Entertainment / Bollywood / रजनीकांत की ‘कुली’ का क्रेज, सिंगापुर की कंपनी ने कर्मचारियों को दी छुट्टी, फर्स्ट डे फर्स्ट शो संग खाने का इंतजाम
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website