Thursday , January 15 2026 11:04 AM
Home / News / डोनाल्ड ट्रंप पर हावी थे पुतिन… यूक्रेन में नहीं हुआ युद्धविराम, अलास्का शिखर सम्मेलन नाकाम! तीन घंटे की बैठक की 10 बड़ी बातें

डोनाल्ड ट्रंप पर हावी थे पुतिन… यूक्रेन में नहीं हुआ युद्धविराम, अलास्का शिखर सम्मेलन नाकाम! तीन घंटे की बैठक की 10 बड़ी बातें


डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच की मुलाकात अलास्का के ज्वाइंट बेस एल्मेंड्रॉफ-रिचर्डसन एयरबेस पर हुई, जो कभी शीत युद्ध के दौरान सोवियत संघ पर नजर रखने का अमेरिका का अहम सैन्य अड्डा था। तीन घंटे तक चली इस बातचीत पर पूरी दुनिया की नजरें थीं। लेकिन युद्धविराम नहीं हो पाया।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में करीब 3 घंटे तक चली मैराथन बैठक खत्म हो गई है। लेकिन तीन घंटों की लंबी बातचीत के बाद भी उम्मीदों के मुताबिक ही युद्धविराम पर बात नहीं बन गई है। हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने बैठक को ‘बहुत प्रोडक्टिव’ बताया है, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि ‘जब तक कोई सौदा नहीं हो जाता, तब तक कोई सौदा नहीं हुआ रहता है।’ दूसरी तरफ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बैठक को ‘सम्मानजनक’ कहा है।
इस बैठक को लेकर पहले सिर्फ ट्रंप और पुतिन के बीच वन टू वन बैठक का प्लान बनाया गया था। लेकिन फिर बाद में दोनों तरफ से कई अधिकारी भी बैठक में शामिल हुआ है। फॉक्स न्यूज की अमेरिकी पत्रकार जैकी हेनरिक ने अलास्का से रिपोर्ट करते हुए कहा है कि “बातचीत का माहौल डोनाल्ड ट्रंप के लिए चुनौतीपूर्ण रहा और ऐसा लगा कि पुतिन बातचीत में शुरुआती दौर से ही हावी हो गए थे।” उन्होंने आगे कहा कि “ऐसा लग रहा था कि पुतिन इस बैठक में अपनी बात कहने आए थे, उन्होंने अपनी बातें कहीं और फिर चले गये।” इसके अलावा इस बैठक की एक और बहुत बड़ी हैरान करने वाली बात ये थी कि अलास्का, जो अमेरिका की धरती है, वहां डोनाल्ड ट्रंप से पहले व्लादिमीर पुतिन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात की।