Tuesday , October 14 2025 10:18 AM
Home / Entertainment / ‘हॉलीवुड में अच्छी फिल्में नहीं बनती…’ जैकी चैन ने कहा- अब फोकस बिजनेस है, पुरानी फिल्में ज्यादा बेहतर थीं

‘हॉलीवुड में अच्छी फिल्में नहीं बनती…’ जैकी चैन ने कहा- अब फोकस बिजनेस है, पुरानी फिल्में ज्यादा बेहतर थीं


फेमस एक्टर जैकी चैन ने हाल ही में हॉलीवुड को लेकर एक खुलासा किया है। उनका मानना है कि अब हॉलीवुड में क्वालिटी फिल्में नहीं बनती हैं। अब बड़े प्रोडक्शन हाउस भी बिजनेस पर ही फोकस करते हैं। उन्होंने ये भी बताया कि वो हॉलीवुड छोड़ने वाले थे। इसकी वजह का भी खुलासा किया है।
जैकी चैन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वो लीजेंडरी एक्शन स्टार ही नहीं, उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में लंबा वक्त बिताया है। हर फिल्म इंडस्ट्री से वाकिफ होने का तजुर्बा रखते हैं। उनके मार्शल आर्ट्स और कॉमेडी की दुनिया अभी भी मुरीद है। वो जानते हैं कि एक फिल्म को कैसे यादगार बनाना है। उन्होंने हाल ही में हॉलीवुड को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि हॉलीवुड में क्वालिटी फिल्में बनाना मुश्किल हो गया है। लोकार्नो में एक प्रोग्राम में खुलकर बात करते हुए वो बोले कि आज के हॉलीवुड माहौल में एक अच्छी फिल्म बनाना ‘बहुत मुश्किल’ है।
जैकी चैन ने मेजर फिल्म स्टूडियो की प्राथमिकताओं में बदलाव की ओर इशारा किया। उनका मानना है कि अब फिल्में, निर्माण के जुनून से ज्यादा बिजनेस हितों से प्रेरित हैं।
‘पुरानी फिल्में आज से ज्यादा बेहतर हैं’ – जैकी ने कहा, ‘कई बड़े स्टूडियो फिल्ममेकर्स नहीं, बल्कि व्यवसायी हैं। वे 4 करोड़ डॉलर का निवेश करते हैं और सोचते हैं- मैं इसे कैसे वापस पाऊंगा? और आप इससे ज्यादा नहीं कर सकते। अब एक अच्छी फिल्म बनाना बहुत मुश्किल है। उन्होंने पुरानी और नई फिल्मों की तुलना करते हुए कहा- मुझे लगता है कि पुरानी फिल्में आज से ज्यादा बेहतर हैं।’