Tuesday , October 14 2025 1:10 AM
Home / Entertainment / Bollywood / मुंबई के ट्रैफिक में तिलमिलाईं कश्मीरा शाह, बस 10 इंच चल पाई बड़ी गाड़ी, कहा- मलाड में इतने लोग रहते हैं क्या

मुंबई के ट्रैफिक में तिलमिलाईं कश्मीरा शाह, बस 10 इंच चल पाई बड़ी गाड़ी, कहा- मलाड में इतने लोग रहते हैं क्या


स्वतंत्रता दिवस पर, कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह मलाड के ट्रैफिक में फंस गईं और उन्होंने अपनी निराशा जताते हुए एक मजेदार वीडियो शेयर किया। उन्होंने मलाड में भारी ट्रैफिक और वहां रहने वाले लोगों की संख्या पर हैरानी जताई।
ट्रैफिक में फंसीं कश्मीरा शाह -फेमस कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया, क्योंकि वह मुंबई के मलाड में भारी ट्रैफिक में फंस गई थीं। शुक्रवार को, कश्मीरा बाहर गईं और रास्ते में ट्रैफिक में फंस गईं और अपनी निराशा भी जताई।
कश्मीरा शाह ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘अरे क्या यार! ये मलाड मिथ चौकी पर मैं आधे घंटे से गाड़ी में बैठी हूं। इतना ट्रैफिक? इतने सारे लोग हैं मलाड में? इतने लोग रहते हैं? फिट कहां होते हैं यार? ये क्या है! परेशान हो गई। अभी गाड़ी बस 10 इंच हिली है।’