Sunday , December 21 2025 1:46 AM
Home / News / India / बिना अनुमति के वोटर के फोटो, नाम और पहचान सार्वजनिक करना गलत… राहुल के आरोप पर चुनाव आयोग ने किया पलटवार

बिना अनुमति के वोटर के फोटो, नाम और पहचान सार्वजनिक करना गलत… राहुल के आरोप पर चुनाव आयोग ने किया पलटवार


राहुल गांधी की ‘वोट अधिकार यात्रा’ के बाद चुनाव आयोग ने प्रेस वार्ता की। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने ‘वोट चोरी’ के आरोप पर जवाब दिया। उन्होंने वोटर की फोटो, नाम और पहचान सार्वजनिक करने पर नाराजगी जताई। आयोग ने कहा कि उनके लिए सभी बराबर हैं। ‘वोट चोरी’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल गलत है।
राहुल गांधी की ‘वोट अधिकार यात्रा’ के बाद चुनाव आयोग ने रविवार को प्रेस वार्ता की। इस प्रेस वार्ता में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने ‘वोट चोरी’ के आरोप से लेकर कई अन्य सवालों के जवाब दिए। उन्होंने बिहार में जारी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन की प्रक्रिया पर उठाए गए सवालों पर भी जवाब दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना सारे सवालों का जवाब दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त ने वोटर के फोटो, नाम और पहचान सार्वजनिक करने पर नाराजगी जताई।
क्या कहा मुख्य चुनाव आयुक्त ने? – चुनाव आयोग ने वोट चोरी के आरोप पर जवाब देते हुए कहा कि हमारे लिए न कोई पक्ष है, न ही विपक्ष है, बल्कि हमारे लिए सभी बराबर हैं। उन्होंने राहुल गांधी का बिना नाम लिए कहा कि ने वोटर के फोटो, नाम और पहचान सार्वजनिक करना गलत बात है। इसे सार्वजनिक नहीं करना चाहिए। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि किसी भी तरह की शिकायत के लिए आयोग के दरवाजे पूरी तरह से खुले हैं। उन्होंने कहा कि ‘वोट चोरी’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल सरासर गलत है, अगर आपको किसी तरह का संदेह हो तो ऐसे मामलों में कोर्ट में याचिका दायर करनी चाहिए थी।
केवल भारतीय नागरिक ही वोट डाल सकते हैं: ज्ञानेश कुमार – मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि भारत के संविधान के अनुसार, केवल भारतीय नागरिक ही सांसद और विधायक के चुनाव में वोट दे सकते हैं। दूसरे देशों के लोगों को यह अधिकार नहीं है। अगर ऐसे लोगों ने गणना फॉर्म भरा है, तो एसआईआर प्रक्रिया के दौरान उन्हें कुछ दस्तावेज जमा करके अपनी राष्ट्रीयता साबित करनी होगी। जांच के बाद उनके नाम हटा दिए जाएंगे।