Friday , December 26 2025 2:17 PM
Home / News / भारत-पाकिस्तान समेत छह युद्ध खत्म कराया… ट्रंप ने जेलेंस्की के सामने बघारी शेखी, बोले- यूक्रेन में भी होगी शांति

भारत-पाकिस्तान समेत छह युद्ध खत्म कराया… ट्रंप ने जेलेंस्की के सामने बघारी शेखी, बोले- यूक्रेन में भी होगी शांति


यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में यूरोपीय देशों के कई नेता मौजूद हैं। यह बैठक डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात के बाद बुलाई है। बताया जा रहा है कि यूक्रेन का भविष्य इस बैठक पर निर्भर कर सकता है। जेलेंस्की भी रूस के खिलाफ एकजुट मोर्चा प्रदर्शित करने के लिए यूरोपीय नेताओं का एक दल लेकर ट्रंप से मिलने पहुंचे हैं। पिछले शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ट्रंप की शिखर वार्ता में यूरोप के नेताओं को शामिल नहीं किया गया था। इसके बाद ट्रंप ने इन नेताओं के साथ फोन पर बात की थी और मिलने के लिए वॉशिंगटन बुलाया था।
ट्रंप बोले- खत्म होगा यूक्रेन युद्ध -जेलेंस्की के साथ मुलाकात के दौरान ट्रंप ने कहा, “युद्ध खत्म होने वाला है। यह कब खत्म होगा, मैं आपको नहीं बता सकता, लेकिन यह युद्ध खत्म होने वाला है और यह सज्जन इसे खत्म करना चाहते हैं और व्लादिमीर पुतिन भी इसे खत्म करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि पूरी दुनिया इससे थक चुकी है। हम इसे खत्म करवाएंगे। मैंने 6 युद्ध खत्म किए हैं और मुझे लगा था कि शायद यह सबसे आसान होगा। और यह सबसे आसान नहीं है।”