Friday , December 26 2025 2:23 PM
Home / News / यूक्रेन में होगी शांति लेकिन… जेलेंस्की से मुलाकात के बाद ट्रंप का ऐलान, पुतिन से त्रिपक्षीय वार्ता की तैयारी

यूक्रेन में होगी शांति लेकिन… जेलेंस्की से मुलाकात के बाद ट्रंप का ऐलान, पुतिन से त्रिपक्षीय वार्ता की तैयारी


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने शांति की उम्मीद जताई है। वहीं, ट्रंप ने कहा है कि वह जानते हैं कि यूक्रेन में शांति जरूर होगी, लेकिन कब होगी, इसे लेकर कुछ कह नहीं सकते। उन्होंने व्लादिमीर पुतिन के साथ त्रिपक्षीय वार्ता की बात भी कही है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आशा व्यक्त की कि ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) में यूक्रेनी और यूरोपीय नेताओं के बीच सोमवार की महत्वपूर्ण वार्ता रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ उस त्रिपक्षीय वार्ता का मार्ग प्रशस्त कर सकती है, जिससे रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त किया जा सके।
अमेरिकी नेता ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध को शीघ्र समाप्त कराने की कोशिशों में जुटे हैं। ट्रंप ने शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी और कहा था कि अब यह जिम्मेदारी जेलेंस्की पर है कि वह उन रियायतों पर सहमत हों, जिनसे युद्ध समाप्त हो सकता है। इसी के परिप्रेक्ष्य में सोमवार को जल्दबाजी में यह बैठक बुलाई गई।
ट्रंप ने जेलेंस्की, पुतिन और ट्रंप के बीच संभावित त्रिपक्षीय वार्ता का जिक्र करते हुए कहा, ”अगर आज सब ठीक रहा तो हम त्रिपक्षीय वार्ता करेंगे।…हम रूस के साथ काम करेंगे, हम यूक्रेन के साथ काम करेंगे।” जेलेंस्की ने भी त्रिपक्षीय वार्ता के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा, ”जैसा कि राष्ट्रपति (ट्रंप) ने कहा है, हम त्रिपक्षीय वार्ता के लिए तैयार हैं।… यह त्रिपक्षीय वार्ता को लेकर एक अच्छा संकेत है। मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा है।”