Friday , December 26 2025 2:23 PM
Home / News / यूक्रेन की अमेरिका को 150 अरब डॉलर के हथियार और ड्रोन सौदे की पेशकश, ट्रंप के समर्थन के लिए जेलेंस्की ने खेला बड़ा दांव!

यूक्रेन की अमेरिका को 150 अरब डॉलर के हथियार और ड्रोन सौदे की पेशकश, ट्रंप के समर्थन के लिए जेलेंस्की ने खेला बड़ा दांव!


कई यूरोपीय देशों ने यूक्रेन की रक्षा के लिए अमेरिका के साथ अरबों डॉलर के हथियार सौदों की पुष्टि की है। इसमें पैट्रियट मिसाइल रक्षा प्रणाली जैसी उन्नत प्रणाली का अधिग्रहण शामिल है।
यूक्रेन ने अमेरिका को 150 अरब डॉलर की बड़ी डिफेंस डील का प्रस्ताव दिया है। इसमें यूरोप से वित्तपोषित अमेरिकी हथियारों की खरीद में 100 अरब डॉलर और ड्रोन उत्पादन में 50 अरब डॉलर की साझेदारी शामिल है। यूक्रेन ने ऐसे समय ये सुरक्षा पैकेज प्रस्तावित किया है, जब उसके राष्ट्रपति जेलेंस्की की डोनाल्ड ट्रंप के साथ रूस के साथ युद्धविराम के मुद्दे पर बातचीत हो रही है। सोमवार को जेलेंस्की ने यूरोप के प्रमुख नेताओं के साथ डोनाल्ड ट्रंप से वाइट हाउस में लंबी बातचीत की है।
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्रस्ताव यूक्रेन की रणनीतिक पहल को दिखाता है। इससे ट्रंप के ‘अमेरिका फर्स्ट’ एजेंडे को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी क्योंकि यह समझौता अमेरिकी उद्योग के लिए फायदेमंद होगा। ऐसे में कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि ट्रंप को यह समझौता खुश कर सकता है और वह यूक्रेन की तरफ झुक सकते है। कई यूरोपीय और यूक्रेनी मान रहे हैं कि क्षेत्रीय रियायतों पर ट्रंप का रुख फिलहाल रूस के पक्ष में प्रतीत होता है।