
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के लिए अगले अमेरिकी राजदूत के नाम की घोषणा की है। उन्होंने अपने बेहद करीबी सहयोगी और विश्वासपात्र सर्जियो गोर को भारत का अगला राजदूत और दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत नियुक्त किया है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर इसकी घोषणा करते हुए गोर को ऐसा व्यक्ति बताया जिस पर वह अपने एजेंडे को पूरा करने के लिए ‘पूरी तरह भरोसा’ कर सकते हैं। भारत के राजदूत के रूप में गोर की नियुक्ति को विश्लेषकों ने महत्वपूर्ण बताया है। यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब दोनों देशों के बीच टैरिफ को लेकर तनाव चल रहा है।
दक्षिण एशिया मामलों के जानकार अमेरिकी विश्लेषक माइकल कुगेलमैन ने इस नियुक्ति को अहम बताया है। उन्होंने भारत के साथ ही दक्षिण और मध्य एशिया मामलों का विशेष दूत बनाए जाने का जिक्र करते हुए एक्स पर कहा कि ‘दो प्रमुख क्षेत्रों के लिए विशेष दूत को दिल्ली में तैनात करके अमेरिका भारत के साथ संबंधों के महत्व का संकेत दे रहा है।’ इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि अगर गोर को भारत में राजदूत नियुक्त किया जाता है और वह विशेष दूत की भूमिका भी निभाते हैं, तो ऐसा लगेगा कि भारत-पाकिस्तान जुड़ाव फिर से शुरू हो गया है।
Home / News / भारत की बड़ी जीत… ट्रंप के करीबी सर्जियो गोर को भारत का अगला राजदूत नियुक्त किए जाने पर एक्सपर्ट क्यों कह रहे ऐसा, जानें
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website