
भारत के अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल परीक्षण की पाकिस्तान की आलोचना की है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने भारत की हथियार खरीद के बारे में भी टिप्पणी की और इसे खतरनाक प्रवृत्ति बताया।
भारत की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 के सफल परीक्षण से पाकिस्तान घबरा गया है। पाकिस्तान ने मिसाइल परीक्षण की आलोचना करते हुए शुक्रवार को कहा कि यह परीक्षण क्षेत्रीय और वैश्विक दोनों स्तरों पर ‘शांति, सुरक्षा और रणनीतिक स्थिरता को कमजोर करता है।’ पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने अपनी साप्ताहिक प्रेस वार्ता के दौरान यह टिप्पणी की। पाकिस्तान के साथ हालिया संघर्ष के बाद भारत के हथियार खरीदने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने इसे खतरनाक प्रवृत्ति बताया।
पाकिस्तानी विदेश प्रवक्ता ने कहा, ‘हमारा हथियारों की खरीद पर ध्यान है.. यह न केवल पाकिस्तान की सुरक्षा, बल्कि क्षेत्रीय स्थिरता के लिए भी खतरनाक है।’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने सहयोगियों के साथ इस मुद्दे को उठाता रहा है और यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय भारत की सैन्य क्षमताएं विकसित करने की जल्दबाजी पर आंखें मूंद रहा है।
Home / News / भारत की बैलिस्टिक मिसाइल खतरा… अग्नि-5 के सफल परीक्षण के बाद घबराया पाकिस्तान, बताया खतरनाक
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website