Sunday , December 21 2025 6:20 PM
Home / News / चीन को बर्बाद कर सकता हूं… ट्रंप का बीजिंग को खुला चैलेंज, रेयर अर्थ पर 200 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी

चीन को बर्बाद कर सकता हूं… ट्रंप का बीजिंग को खुला चैलेंज, रेयर अर्थ पर 200 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी


डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को खुली धमकी दी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के पास ऐसे कार्ड हैं जो अगर इस्तेमाल किए तो चीन बर्बाद हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने रेयर अर्थ को लेकर भी चीन को चेतावनी दी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को अमेरिका से न टकराने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि वॉशिंगटन के पास ऐसे कार्ड हैं कि अगर वह इस्तेमाल करना चाहें तो दुनिया की दूसरी सबसे बड़े अर्थव्यवस्था को नष्ट कर सकते हैं। सोमवार को ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रेस से कहा कि चीन के साथ व्यापार विवाद में अमेरिका की स्थिति ज्यादा मजबूत है। ट्रंप ने कहा कि चीन के पास कुछ कार्ड हैं लेकिन उनके पास अविश्वसनीय कार्ड हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह बीजिंग का दौरा कर सकते हैं।
चीन को बर्बाद करने की धमकी – ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका चीन के साथ कामकाजी संबंध बनाए रखेगा। उन्होंने कहा, ‘चीन के साथ हमारे बेहतरीन रिश्ते रहेंगे। उनके पास कुछ कार्ड हैं। हमारे पास अविश्वसनीय कार्ड हैं, लेकिन मैं ये कार्ड नहीं खेलना चाहता। अगर मैं यह कार्ड खेलता हूं तो इससे चीन बर्बाद हो जाएगा। मैं ये कार्ड नहीं खेलूंगा।’