
जापान के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पहले दिन टोक्यो में भारत-जापान आर्थिक मंच को संबोधित किया। पीएम मोदी ने जापान का भारत का एक प्रमुख सहयोगी और भारत की विकास यात्रा में एक अहम पार्टनर बताया। उन्होंने भारत के मजबूत आर्थिक बुनियादी ढांचे और दोनों देशों के बीच गहरी साझेदारी को रेखांकित किया। पीएम मोदी ने कहा, हमारे देशों के बीच मज़बूत व्यापारिक संबंध हमारी मित्रता का एक महत्वपूर्ण तत्व हैं। इस दौरान जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा और पूर्वी एशियाई देश के दिग्गज उद्योगपति मौजूद थे।
जापान के साथ आर्थिक संबंधों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मेट्रो से लेकर मैन्युफैक्चरिंग तक, सेमीकंडक्टर्स से लेकर स्टार्ट-अप तक, हर क्षेत्र में हमारी साझेदारी आपसी विश्वास का प्रतीक बनी है। जापानी बिजनेस के दिग्गजों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि मेरी यात्रा की शुरुआत व्यापार जगत के दिग्गजों के साथ हो रही है। मैं आपमें से कई लोगों को व्यक्तिगत रूप से जानता हूं, गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल से और उसके बाद भी।’
Home / News / सेमीकंडक्टर से लेकर न्यूक्लियर एनर्जी तक… जापानी बिजनेस दिग्गजों के सामने बोले PM मोदी, टोक्यो को बताया भारत का अहम पार्टनर
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website