Monday , October 13 2025 10:30 PM
Home / Entertainment / Bollywood / एक काम नहीं करती… हिना खान की सास ने भरे शो में की बेइज्जती! खुला रह गया अक्षरा का मुंह, मां के पीछे छिपे पति

एक काम नहीं करती… हिना खान की सास ने भरे शो में की बेइज्जती! खुला रह गया अक्षरा का मुंह, मां के पीछे छिपे पति


‘पति पत्नी और पंगा’ शुरू से ही दिल जीत रहा है और फैंस इसका भरपूर आनंद ले रहे हैं। शो के एपिसोड का एक क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें हिना खान की सास शो की शोभा बढ़ाती नजर आईं। जिस बात ने सबका ध्यान खींचा वह यह था कि कैसे उन्होंने अपने परिवार के बारे में कई खुलकर बातें बताईं। उन्होंने यह भी बताया कि हिना खान खाना बनाते समय बहुत नखरे करती हैं। इसकी शुरुआत रॉकी की मां से हिना के बारे में पूछने से हुई। उन्होंने जवाब दिया, ‘वह खाने की टेबल पर बैठती है और उसे खाने में डाले जाने वाले मसालों के बारे में कुछ नहीं पता।’
हिना खान की सास ने आगे कहा, ‘खाना घर पर मैं बनाती हूं, वो किचन में जाती तक नहीं, करती कुछ नहीं लेकिन कमियां निकालती है, वह कहने लगती है कि कुछ कमी है।’ अविका फिर कहती हैं, ‘सास हो आप सास’, जिस पर वह कहती है, ‘हां लेकिन घर पर इससे कौन पंगा ले।’
हिना खान की सासू मां ने खोली पोल – इसे शेयर करते ही हिना का रिएक्शन देखने लायक था। सब लोग हंसने लगे। सोशल मीडिया पर फैन्स ने इस क्लिप पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं और बताया कि वे इस शो को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कई लोगों ने परिवार के माहौल की तारीफ की, तो कुछ ने उनकी तुलना अंकिता लोखंडे की सास से कर दी। एक एपिसोड में, हिना ने अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं रॉकी से एक दशक से भी ज्यादा समय पहले मिली थी, लेकिन अब भी ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात हो। सच कहूं तो, मैंने कभी नहीं सोचा था कि जिंदगी हमें यहां ले जाएगी। हम मेरे पहले शो के सेट पर मिले थे और जब वो आया, तो मुझे वो पसंद नहीं आया। लेकिन वक्त का अपना ही अंदाज होता है।’
रॉकी ने नहीं छोड़ा हिना का साथ – हिना ने आगे कहा, ‘धीरे-धीरे हम बातें करने लगे और पता ही नहीं चला कि हम दोस्त बन गए, कहानियां शेयर करने लगे, हंसने लगे और एक-दूसरे को समझने लगे, बिना ये जाने कि क्या हो रहा है। फिर एक दिन, गले मिले… और वो एहसास ही अलग था। बस यही वो पल था जब हमें एहसास हुआ। कोई प्रपोजल नहीं था, कोई बड़ी-बड़ी बातें नहीं थीं, बस एक एहसास था कि बस अब हो गया। उसके बाद जो हुआ वो आसान नहीं था। जिंदगी ने हमें ऐसे तरीके से परखा जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। और इन सबके बीच, रॉकी ने मेरा साथ कभी नहीं छोड़ा। उसने अपना सब कुछ, अपना काम, अपनी सेहत, अपनी शांति, सब कुछ पीछे छोड़ दिया, ऐसा रोज-रोज देखने को नहीं मिलता। ज्यादा लोग मुश्किल होने पर दूर चले जाते हैं, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया।’