Wednesday , September 10 2025 3:01 AM
Home / Business & Tech / AI चिप की दौड़ में अमेरिका को पछाड़ने की तैयारी, Huawei और DeepSeek को साथ लेकर खेला करेगा चीन!

AI चिप की दौड़ में अमेरिका को पछाड़ने की तैयारी, Huawei और DeepSeek को साथ लेकर खेला करेगा चीन!


चीन ने अपने यहां पर AI चिप का प्रोडक्शन बढ़ा दिया है, अब बनने वाली चिप को DeepSeek के मानकों का पालन करते हुए बनाया जा रहा है, ताकि ये Nvidia को टक्कर दे पाएं। चीन अमेरिका को AI चिप्स के सेक्टर में टक्कर देने की पूरी तैयारी कर चुका है।
अमेरिका और चीन के बीच AI चिप्स को लेकर संग्राम छिड़ा हुआ है, दोनों देश इस प्रतिस्पर्धा में एक-दूसरे से आगे निकलने के लिए तरह-तरह के प्लान बना रहे हैं। हाल ही में अमेरिका ने Nvidia को चीन में चिप्स भेजने से रोक दिया था, इसके बाद H20 चिप्स को भेजने की मंजूरी दी, लेकिन यह उतनी प्रभावी नहीं है। लिहाजा चीन ने खुद ही इसे लेने से इनकार कर दिया। अब अमेरिका से निपटने के लिए चीन ने नई रणनीति बनाई है, जिसमें Huawei और DeepSeek की मदद ली जाएगी।
DeepSeek के पैरामीटर्स के हिसाब से बन रहीं चिप्स – फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट बताती है कि चीन की कई कंपनियां अगली पीढ़ी की AI चिप्स बनाने का काम कर ही हैं। कंपनियों द्वारा बनाई जाने वाली चिप्स DeepSeek नामक स्टार्टअप के पैरामीटर्स के हिसाब से होंगी। Huawei के नए प्रॉडक्ट्स DeepSeek के मानकों को पूरा करने में सक्षम बताए जा रहे हैं। DeepSeek ने हाल ही में बताया था कि वह अपने मॉडल्स में FP8 डेटा फॉर्मेट का इस्तेमाल करेगा, ये चिप्स की ताकत को बढ़ाएगा।
Huawei बनाएगा ज्यादा AI चिप्स – चीन में तीन नई फैक्ट्रियां बन रही हैं, जो Huawei के लिए AI चिप्स बनाएंगी। इनमें से एक फैक्ट्री इसी साल के आखिर में काम शुरू कर देगी। बाकी दो फैक्ट्री अगले 2 साल में शुरू होंगी। ये सामने नहीं आया है कि फैक्ट्रियों का मालिक कौन है। Huawei ने कहा है कि वह खुद कोई फैक्ट्री शुरू नहीं कर रही। हालांकि, इस बारे में उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं दी।
AI चिप्स ही नहीं, मेमोरी चिप्स पर भी चीन का फोकस – चीन सिर्फ इतना ही नहीं कर रहा, AI चिप्स के अलावा, मेमोरी चिप्स का निर्माण भी बढ़ा रहा है। इस समय मेमोरी चिप्स का बाजार सैमसंग, एसके हाइनिक्स और माइक्रॉन जैसी कंपनियों ने कैप्चर कर रखा है। ये कंपनियां अमेरिका की हैं, लेकिन चीन इनके दबदबे को खत्म करने के लिए अपनी कंपनी सीएक्सएमटी से एचबीएम3 मेमोरी चिप्स के सेंपल तैयार किए हैं। ये Nvidia की मेमोरी चिप्स से एक जनरेशन ही पीछे हैं।