Wednesday , September 10 2025 3:01 AM
Home / Business & Tech / हो गया फैसला! Google Chrome होगा इस कंपनी का, कोर्ट ने रख दी बड़ी शर्त

हो गया फैसला! Google Chrome होगा इस कंपनी का, कोर्ट ने रख दी बड़ी शर्त


गूगल के क्रोम ब्राउजर को लेकर बड़ा फैसला आया है। गूगल को क्रोम ब्राउजर किसी और को नहीं बेचना पड़ेगा। कोर्ट ने गूगल को कुछ राहत दी है। गूगल को अपने सर्च का डेटा प्रतिस्पर्धियों के साथ शेयर करना होगा।
किसका हुआ क्रोम? – Who Will Keep Chrome?: मंगलवार को इस बात का फैसला हो गया कि गूगल का क्रोम ब्राउजर किस कंपनी का होगा। बता दें कि पिछले कुछ समय से गूगल पर एंटीट्रस्ट कानून के तहत केस चल रहा था। दरअसल गूगल पर आरोप था कि वह सर्च और विज्ञापन में गैरकानूनी एकाधिकाररखता है और ऐसे में गूगल पर दबाव था कि वह अपने पॉपुलर क्रोम ब्राउजर को किसी और को बेच दे। हालांकि मंगलवार को आए फैसले में गूगल को सबसे कठोर दंड नहीं दिया गया। इसका मतलब है कि गूगल को अपना क्रोम ब्राउजर किसी और को बेचने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा लेकिन इसी के साथ कोर्ट ने अपने फैसले में एक बड़ी शर्त भी गूगल के सामने रखी है।
क्या निकला फैसले में? – मंगलवार को गूगल पर आए फैसले में भले यह साफ हो गया हो कि गूगल ही क्रोम ब्राउजर का मालिक बना रहेगा लेकिन इसी के साथ कोर्ट ने गूगल से अपने सर्च से जुड़ा कुछ डेटा प्रतिस्पर्धियों के साथ शेयर करने के लिए कहा है। ऐसे में यह भी नहीं कहा जा सकता कि गूगल को इस मामले में पूरी तरह से राहत मिल गई है। कोर्ट के फैसले के अनुसार गूगल को अपने सर्च से जुड़ा डेटा उन कंपनियों को भी उपलब्ध कराना होगा, जो कि गूगल के साथ मुकाबले में हैं।
गूगल को फायदा या नुकसान? – इस पैसले के आने के बाद गूगल के शेयर लगभग 7.8% बढ़ गए हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि गूगल को अपने दो पॉपुलर प्रोडक्ट्स क्रोम और एंड्रॉयड किसी को बेचने नहीं पड़ेंगे। हालांकि गूगल सर्च के डेटा को दूसरों के साथ शेयर करने को लेकर खुश नहीं है। एक्सपर्ट्स के अनुसार भले इसका असर तुरंत न दिखे लेकिन गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई पहले ही कह चुके हैं कि डेटा शेयर करने से प्रतिस्पर्धी कंपनियां गूगल की टेक्नोलॉजी को कॉपी कर सकती हैं। हालांकि कोर्ट ने अपने फैसले में साफ किया है कि गूगल को अपना सारा डेटा दूसरी कंपनियों को नहीं देना होगा। इसके अलावा दो डेटा अन्य कंपनियों को गूगल से मिलेगा उसका सही इस्तेमाल कर पाना भी आसान नहीं होगा।