Wednesday , September 10 2025 3:04 AM
Home / Lifestyle / जया किशोरी ने पैरेंट्स के बारे में कही 1 बड़ी बात, जानकर आप भी कहेंगे-सचमुच, माता-पिता से बढ़कर कोई नहीं

जया किशोरी ने पैरेंट्स के बारे में कही 1 बड़ी बात, जानकर आप भी कहेंगे-सचमुच, माता-पिता से बढ़कर कोई नहीं


अगर आप मशहूर कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर के फॉलोअर हैं, तो यह लेख आपके लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। क्‍योंक‍ि इस आर्टिकल में उनके कुछ महत्वपूर्ण विचार और सलाह साझा क‍िए गए हैं।
मशहूर कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी अक्‍सर माता-पिता और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय देती हैं। वे अपने प्रवचनों के माध्यम से वे दोनों का मार्गदर्शन करती हैं। हाल ही में उन्होंने पैरेंट्स के बारे में एक बड़ी बात कही, जिसे सुनकर हर बच्चे को यही अहसास होगा कि वाकई पैरेंट्स बढ़कर कोई नहीं है। आइए जानते हैं, आखिर उन्होंने ऐसा क्या कह द‍िया।
मशहूर कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने इंस्टाग्राम पर जारी एक वीडियो में कहा, ‘मैं यह बच्चों से कहना चाहती हूं कि आपके माता-पिता चाहे आपको कितना ही डांटें, कितना ही चिल्लाएं या कितना ही गुस्सा करें, लेकि‍न वही बचाएंगे वही और संभालेंगे भी हमेशा वही।
दोस्‍त और र‍िश्‍तेदार कभी नहीं चाहेंगे आपकी उनसे ज्‍यादा तरक्‍की – वे आगे कहती हैं क‍ि दुनिया के कई लोग, फ‍ि‍र चाहें आपके मित्र, रिश्तेदार या कोई अन्य भी आपके लिए यह चाह सकते हैं कि आप खूब उन्नति करें और आगे बढ़ें। लेकिन कभी भी उनसे ज्‍यादा नहीं। एक पैरेंट्स ही ऐसे हैं, जो स‍िर्फ चाहते हैं क‍ि उनकी संतान उनसे ज्‍यादा तरक्‍की करे।
बच्‍चों के ल‍िए धन मत छोड़कर जाइए – इससे इतर, एक अन्‍य कथा वाचन के दौरान कथावाचक ने पैरेंट्स को सीख देते हुए क‍हा था क‍ि सभागार में ज‍ितने भी माता-पिता यहां बैठे हैं, उनसे मैं कहना चाहती हूं कि बच्चों के लिए धन मत छोड़कर जाइए। उन्हें काबिल बनाकर जाइए।
वे आगे कहती हैं कि धन के चक्कर में हम बच्चों को संस्कार देना ही भूल जाते हैं। फिर होता ये है कि घर में खूब पैसा होता है, पर उसे संभालने की समझ औलाद में होती ही नहीं है। इसील‍िए इस बात का ध्‍यान रख‍िए और बच्‍चे को काब‍िल बनाइए।