Tuesday , October 14 2025 4:59 AM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘कुली’ के इस सीन में AI से तैयार की गई थी रजनीकांत की आवाज, लोकेश कनगराज का खुलासा, बताया क्या-क्या हुए फायदे

‘कुली’ के इस सीन में AI से तैयार की गई थी रजनीकांत की आवाज, लोकेश कनगराज का खुलासा, बताया क्या-क्या हुए फायदे


‘कुली’ के डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने खुलासा किया है कि उन्होंने फिल्म के न सिर्फ एक सीन में बल्कि रजनीकांत की आवाज के लिए भी AI का इस्तेमाल किया। उन्होंने यह भी बताया कि AI से उन्हें क्या-क्या फायदे मिले हैं।
सुपरस्टार रजनीकांत ने अपनी हाल ही रिलीज फिल्म ‘कुली’ के लिए खूब सुर्खियां बटोरी। फिल्म में उम्रदराज गैंगस्टर के रोल में दिखे रजनीकांत को फ्लैशबैक सीन्स में काफी यंग भी दिखाया गया। उनकी आवाज भी उसी हिसाब से चेंज की गई। इसे लेकर डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने एक खुलासा किया है। डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने फिल्म में रजनीकांत की आवाज के लिए AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का इस्तेमाल किया। साथ ही उन्होंने AI के इस्तेमाल पर अपनी राय भी रखी।
‘कुली’ के फ्लैशबैक सीन और रजनीकांत की आवाज में AI – लोकेश कनगराज बोले, ”कुली’ के फ्लैशबैक सीक्वेंस में रजनीकांत सर ने वह सीन किया था, और हमने उन्हें जवान दिखाने के लिए डी-एजिंग तकनीक का इस्तेमाल किया था। लेकिन उनकी आवाज AI का इस्तेमाल करके तैयार की गई थी।’