
जेरूसलम पोस्ट के मुताबिक मोसाद की महिला जासूसों की भूमिका सिर्फ सर्विलांस या पारंपरिक जासूसी तक सीमित नहीं रही है। किताब The Mossad Amazons में बताया गया है कि महिला एजेंट, दुश्मन अधिकारियों को फंसाने, ईरान की परमाणु साइटों की निगरानी और यहां तक कि सीधे हमले करने तक में शामिल रही हैं।
जून महीने में ईरान और इजरायल के बीच हुए संघर्ष को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। खुलासा हुआ है कि मोसाद की दर्जनों महिला जासूसों ने ईरान में कई खतरनाक ऑपरेशंस को अंजाम दिए हैं। जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक मोसाद की दर्जनों महिला जासूस जंग से पहले ईरान में दाखिल हो गई थीं और जमीनी ऑपरेशंस को अंजाम दे रही थीं। इस दौरान मोसाद की महिला एजेंट्स ने ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को तबाह करने में काफी अहम भूमिका निभाई। जेरूसलम पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मोसाद के डायरेक्टर डेविड बार्निया, इजरायल-ईरान युद्ध के दौरान महिला मोसाद एजेंटों की भूमिका को काफी महत्वपूर्ण मान रहे हैं।
हालांकि मोसाद की महिला जासूसों ने जिन ऑपरेशंस को अंजाम दिया है, उनकी सटीक जानकारी अभी भी नहीं है, लेकिन सूत्रों के हवाले से अखबार ने बताया है कि उनके ऑपरेशंस ईरान के मिसाइल भंडार को लेकर थे। 2024 में, एक वरिष्ठ महिला मोसाद एजेंट, जिसे केवल “G” के नाम से जाना जाता है, और जिसका बैकग्राउंड ईरानी है और जिसे ईरान में और शत्रु देशों में विदेशी जासूसों की भर्ती करने में महारत हासिल है, उन्हें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मशाल जलाकर सम्मानित किया गया था।
Home / News / मोसाद की ‘विषकन्याओं’ ने ईरान के खिलाफ जंग में मचाया था कहर, महिला जासूसों ने रडार से लेकर मिसाइल तक को उड़ाया, खुलासा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website