
सोहा अली खान ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि वह समझती हैं कि उनके पास कितने खास अधिकार हैं। उन्होंने कहा, ‘इटली में, हां। जाहिर है, ऐसा अक्सर होता है। लेकिन दिनदहाड़े? उनका मकसद क्या है?’
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने हाल ही में एक बातचीत में एक भयावह घटना का जिक्र किया जब उन्हें दिनदहाड़े सार्वजनिक रूप से उनके साथ कुछ बहुत घटिया हुआ। सोहा अली खान ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि वह समझती हैं कि उनके पास कितने खास अधिकार हैं और रोज पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यात्रा करने वाले सामान्य लोगों को हर दिन ऐसी चीजों का सामना करना पड़ता है।
हॉटरफ्लाई के साथ बातचीत में, सोहा अली खान से पूछा गया कि क्या उन्हें सार्वजनिक रूप से कभी ‘फ्लैश’ किया गया है। इसका जवाब देते हुए, एक्ट्रेस ने बताया कि एक आदमी ने उन्हें पब्लिक में प्राइवेट पार्ट दिखाए थे और उन्होंने कहा, ‘इटली में, हां। जाहिर है, ऐसा अक्सर होता है। लेकिन दिनदहाड़े? हां.. उनका मकसद क्या है? मुझे यह समझ नहीं आ रहा। हम यह समझने के लिए उनके दिमाग में नहीं जाना चाहते।’
बॉलीवुड में कास्टिंग काउच से बच गईं – इसके अलावा, उन्होंने बॉलीवुड में कास्टिंग काउच के बारे में बात की और कहा, ‘कहीं न कहीं, यह विशेषाधिकार, जहां आप एक इंडस्ट्री परिवार से जुड़े होते हैं, शायद इसी वजह से मैं बच गई। सबको लगा कि सैफ हैं, शर्मिला जी हैं। शायद इसी वजह से। लेकिन मुझे सच में ऐसा कोई अनुभव नहीं हुआ। इसके लिए भगवान का शुक्र है।’
Home / Entertainment / Bollywood / सोहा अली खान संग इटली में हुई होश उड़ाने वाली घटना, प्राइवेट पार्ट दिखाने लगा शख्स, कास्टिंग काउच पर भी बोलीं
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website