
AIM-120 AMRAAM मिसाइल के दुनिया की सबसे भरोसेमंद और काफी ज्यादा इस्तेमाल होने वाली एयर-टू-एयर मिसाइल मानी जाती है, जिसे कई नाटो देश इस्तेमाल करते हैं। लेकिन मिसाइल की नाकामी ने नाटो की सुकक्षा तैयारियों पर गंभीर सवाल उठा दिए हैं। वहीं अमेरिकी मिसाइल की टेक्नोलॉजी पर भी सवाल उठ खड़े हुए हैं।
पोलैंड में रूसी ड्रोन को मारने निकले अमेरिकी मूल के एफ-16 फाइटर जेट ने अपने ही देश में एक मकान को उड़ा दिया। जिसके बाद अमेरिकी फाइटर जेट के ऑपरेशन को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। पोलैंड के राष्ट्रपति करोल नवरोकी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने जानना चाहा है कि क्या पिछले हफ्ते रूसी ड्रोन हमले के दौरान उनके एक F-16 लड़ाकू विमान से दागी गई हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल ने एक घर को नष्ट कर दिया था? राष्ट्रपति ने उस वक्त जांच के आदेश दिए हैं, जब पोलिश मीडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रूसी ड्रोन पर दागी गई एक AIM-120C-7 एडवांस्ड मीडियम-रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल (AMRAAM) अपने टारगेट से भटक गई और एक घर पर जा गिरी।
हालांकि फिर भी पोलैंड के राष्ट्रपति ने इसके लिए भी रूस को ही जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि “रूस इसलिए जिम्मेदार है, क्योंकि ड्रोन उसी ने भेजे थे।” पोलैंड ने रूसी ड्रोन को मारने के लिए एफ-16 के साथ साथ एफ-35 स्टील्थ फाइटर जेट को भी मिशन पर भेजा था। इस घटना के बाद पोलैंड के एक मीडिया ऑउटलेट RMF24 ने दावा किया कि F-16 से दागी गई एक मिसाइल तकनीकी गड़बड़ी की वजह से अपने लक्ष्य से भटक गई और वेरी नाम के एक कस्बे में एक घर पर आ गिरी। हालांकि मिसाइल का फ्यूज काम नहीं कर पाया, जिससे धमाका नहीं हुआ, लेकिन तेज रफ्तार भारी भरकम मिसाइल के गिरने से पूरा घर तबाह हो गया है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website