
सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच बेहद अहम रक्षा समझौता हुआ है। सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को ‘स्ट्रैटेजिक म्यूचुअल डिफेंस एग्रीमेंट’ नाम के इस समझौते पर साइन किए हैं। इस समझौते का सबसे अहम पहलू यह है कि अगर इन दोनों देशों में से किसी पर अटैक होता है तो उसे दोनों देशों पर हमला माना जाएगा। इसे भारत के लिहाज से खास माना जा रहा है। कई एक्सपर्ट ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।
दक्षिण एशिया की जियो-पॉलिटिक्स पर नजर रखने वाले अमेरिकी एक्सपर्ट माइकल कुलेगमेन का कहना है कि पाकिस्तान और सऊदी का ये समझौता खास है। पाकिस्तान ने सिर्फ नया पारस्परिक रक्षा समझौता नहीं किया है बल्कि उसने ऐसे देश के साथ डील की है, जो भारत का भी अहम सहयोगी है।यह नहीं कह सकते कि समझौता भारत को पाकिस्तान पर हमला करने से रोक देगा। ये जरूर है कि तीन प्रमुख शक्तियों- चीन, तुर्की और अब सऊदी अरब के पक्ष में होने से पाकिस्तान बहुत अच्छी स्थिति में है।
Home / News / तुर्की, चीन के बाद सऊदी अरब… पाकिस्तान के साथ आए 3 बड़े देश, भारत ने फिर किया हमला तो क्या होगा? एक्सपर्ट से जानें
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website