Tuesday , November 18 2025 10:22 PM
Home / Entertainment / Bollywood / 42 साल की कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी पर लगी मुहर! ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रीमियर पर अकेले पहुंचे विक्की कौशल

42 साल की कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी पर लगी मुहर! ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रीमियर पर अकेले पहुंचे विक्की कौशल


विक्की कौशल अपनी पत्नी कटरीना कैफ के बिना ही ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रीमियर में शामिल हुए। ऐसे में कटरीना की प्रेग्नेंसी की अफवाहों को और हवा मिल गई। हालांकि, कपल ने ना तो इसकी पुष्टि की है और ना ही खंडन किया है। दोनों की शादी साल 2021 में हुई थी।
शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान की बतौर निर्देशक पहली फिल्म ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इससे पहले मुंबई में ग्रैंड प्रीमियर हुआ, जिसमें सितारों का तांता लग गया। अनिल कपूर से लेकर काजोल, अजय देवगन, नीता अंबानी, मुकेश अंबानी, आकाश अंबानी, श्लोका अंबानी और राधिका मर्चेंट ने भी शिरकत की। इनके अलावा बॉलीवुड से माधुरी दीक्षित, खुशी कपूर, अनन्या पांडे, तमन्ना भाटिया, बॉबी देओल, राघव जुयाल सहित अन्य भी शामिल हुए। विक्की कौशल भी नजर आए। पर कटरीना कैफ नदारद थीं। ऐसे में उनकी प्रेग्नेंसी के कयास फिर से लगने शुरू हो गए हैं।
विक्की कौशल पत्नी कटरीना कैफ के बिना अकेले ही पोज देते हुए नजर आए। इस दौरान पपाराजी विक्की को ‘छावा’ कहकर टीज करते हुए नजर आए। ‘छावा’ उनकी साल की ब्लॉकबस्टर मूवी थी।