Sunday , December 21 2025 10:33 PM
Home / Business & Tech / चीनी कंपनी DJI का Mini 5 Pro ड्रोन लॉन्च, जो अंधेरे में भी याद रखता है रास्ते, भारत में इतनी हो सकती है कीमत

चीनी कंपनी DJI का Mini 5 Pro ड्रोन लॉन्च, जो अंधेरे में भी याद रखता है रास्ते, भारत में इतनी हो सकती है कीमत


DJI ने अपना नया मिनी 5 प्रो ड्रोन लॉन्च किया है, इसकी बैटरी से यह 36 मिनट तक उड़ान भर सकता है। इसमें 1-इंच सेंसर लगा है। इसकी कीमत यूरोप में 799 यूरो रखी गई है। चलिए, इसके बाकी फीचर्स के बारे में जान लेते हैं।
चीन की DJI कंपनी ने मिनी 5 प्रो नाम का नया लॉन्च किया है। यह ड्रोन छोटा और हल्का है, जो करीब-करीब हथेली के बराबर है। इसमें दुनिया का पहला 1-इंच सेंसर लगा है, जो पहले कभी मिनी कैमरा ड्रोन्स में कभी नहीं देखा गया। यह अपनी बैटरी से 36 मिनट तक उड़ान भर सकता है। मिनी 5 प्रो में अपग्रेडेड एक्टिवट्रैक 360 डिग्री फीचर भी है। यूरोप में इस ड्रोन की कीमत 799 यूरो यानी करीब 83 हजार रुपये का है। जबकि भारत में इसकी कीमत 70 हजार से 90 हजार के बीच हो सकती है। चलिए, जान लेते हैं कि इस ड्रोन में कैसे फीचर्स हैं?
मिनी 5 प्रो में 50 मेगापिक्सल का बड़ा 1-इंच सेंसर है। यह कम लाइट वाले टाइम, जैसे सनसेट या रात में भी छोटी-छोटी डिटेल्स को भी साफ रखता है। नया 48mm मीड-टेली मोड पुराने मॉडल्स से बेहतर डिजिटल जूम देता है। इससे चीजें ज्यादा साफ और गहरी लगती हैं। DJI का पोर्ट्रेट मोड चेहरों की चमक, कंट्रास्ट और त्वचा के रंग को नेचुरल बनाता है।