Saturday , September 27 2025 9:40 AM
Home / Business & Tech / Xiaomi 17 सीरीज 25 सितंबर को देगी दस्‍तक, सबसे फास्‍ट प्रोसेसर के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, 100W चार्जिंग

Xiaomi 17 सीरीज 25 सितंबर को देगी दस्‍तक, सबसे फास्‍ट प्रोसेसर के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, 100W चार्जिंग


शाओमी 17 सीरीज को लेकर कई दिनों से चर्चाएं हैं। कंपनी इस सीरीज के फोन्‍स में बैक साइड में भी एक डिस्‍प्‍ले देने जा रही है। तमाम टीजर्स के बाद Xiaomi 17 सीरीज की लॉन्‍च डेट सामने आ गई है। इसे चीन में 25 सितंबर को पेश किया जाएगा। कंपनी Xiaomi 17, Xiaomi 17 Pro और Xiaomi 17 Pro Max मॉडलों को पेश करेगी। खास बात यह है कि शाओमी ने पिछले साल 15 सीरीज काे लॉन्‍च किया था। उसने 16 सीरीज को स्‍क‍िप किया है और सीधे 17 सीरीज लेकर आ रही है। कई लोग इसे ऐपल आईफोन 17 सीरीज से जोड़कर देख रहे हैं। उनका मानना है कि आईफोन 17 सीरीज से मुकाबला करने के लिए शाओमी 17 सीरीज को लाया जा रहा है।
अब तक का सबसे पावरफुल चिपसेट – कहा जा रहा है कि Xiaomi 17 सीरीज में अबतक का सबसे पावरफुल चिपसेट Snapdragon 8 Elite Gen 5 दिया जाएगा। इस प्रोसेसर को पिछले सप्‍ताह पेश किया गया है। नए शाओमी स्‍मार्टफोन्‍स को शाओमी के इत‍िहास के सबसे अहम फ्लैगशि‍प के रूप में देखा जा रहा है।
7500mAh तक बैटरी, 100W चार्जिंग – Xiaomi 17 स्‍मार्टफोन में 7 हजार एमएएच बैटरी दी जा सकती है। वह 90 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। वहीं, Xiaomi 17 Pro मॉडल में 6300mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 100W की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। Xiaomi 17 Pro Max मॉडल में 7500mAh बैटरी दी जा सकती है, जो 100W फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। सभी फोन वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकते हैं।