Saturday , September 27 2025 9:39 AM
Home / Lifestyle / बचपन में ही बाल क्‍यों होने लगे सफेद, चाइल्‍ड स्‍पेशल‍िस्‍ट ने बताई 5 बड़ी वजहें और रोकने के आसान उपाय

बचपन में ही बाल क्‍यों होने लगे सफेद, चाइल्‍ड स्‍पेशल‍िस्‍ट ने बताई 5 बड़ी वजहें और रोकने के आसान उपाय


अगर आपके बच्चे के बाल भी सफेद हो रहे हैं, तो एक बार पीडियाट्रिशियन डॉ. पवन मंदाविया की सलाह जरूर सुननी चाह‍िए। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके इस समस्या के पीछे की महत्वपूर्ण वजहें और आसान उपाय बताए हैं।
आमतौर पर उम्र बढ़ने के साथ धीरे-धीरे बाल सफेद होने लगते हैं, लेकिन अब यह समस्या केवल बड़ों तक सीमित नहीं रही है। कम उम्र में भी लोगों के बाल सफेद होने लगे हैं। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि छोटे-छोटे बच्चों के भी हेयर व्‍हाइट हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में कई पैरेंट्स घबराने लगते हैं और सोचते हैं कि इतनी कम उम्र में बाल सफेद होने की वजह क्या हो सकती है।
हाल ही में इसी समस्या से जूझ रहे एक बच्चे के माता-पिता अपने बच्चे के साथ चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. पवन मंदाविया के पास पहुंचे थे। यहां पैरेंट्स ने बताया कि पहले बच्चे के सिर्फ एक-दो बाल ही सफेद थे, लेकिन अब धीरे-धीरे पूरे बाल सफेद होने लगे हैं। इस मामले पर डॉ. मंदाविया ने विस्तार से बताया कि ऐसा क्यों होता है और बचपन में बाल सफेद होने से रोकने के लिए कौन-कौन से उपाय अपनाए जा सकते हैं।
बच्‍चे के बाल हो रहे हैं सफेद – इंस्‍टाग्राम पर जारी एक वीडियो में चाइल्‍ड स्‍पेशलिस्‍ट डॉ. पवन मंदाविया ने कहा कि लोगों को इस बात पर यकीन नहीं होगा, लेकिन माता-पिता अपने 5 और 8 साल के बच्‍चों को लेकर आ रहे हैं, क्‍योंकि उनके बच्‍चों के बाल सफेद होते जा रहे हैं।
पूरे हेयर हुए व्‍हाइट – पीडियाट्रिशन बताते हैं कि पैरेंट्स ने बताया क‍ि उन्‍होंने शुरू में देखा था कि बच्चों के सिर्फ एक-दो बाल ही सफेद थे, लेकिन धीरे-धीरे उनकी संख्या बढ़ने लगी और अब पूरे बाल सफेद होने लगे हैं। बच्चों में इस स्थिति की कई प्रमुख वजहें हो सकती हैं।
बच्‍चों के बाल सफेद होने की ये होती हैं वजहें – चाइल्‍ड स्‍पेशल‍िस्‍ट आगे बताते हैं कि अगर बच्चों में विटामिन B12, आयरन, प्रोटीन और जिंक की कमी होती है, तो ऐसे बच्चों में समय से पहले बाल सफेद होने की संभावना बढ़ जाती है। हालांकि, यह समस्या जेनेटिक्स पर भी निर्भर करती है।
बच्‍चे के करवाएं ये टेस्‍ट – चाइल्‍ड स्‍पेशल‍िस्‍ट कहते हैं क‍ि अगर आपके बच्चे के बाल सफेद हो रहे हैं, तो आपको पांच बातों का खास ध्यान रखना होगा। सबसे पहले तो, आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेकर बच्चे का विटामिन B12, आयरन और थायरॉइड स्तर जरूर जांच करवाएं।
बच्‍चों को ख‍िलाएं आंवला – डॉ.पवन का कहना है कि बच्‍चों में बालों की सफेदी को रोकने के ल‍िए माता-प‍िता कुछ उपाय अपना सकत हैं, जैसे- जितना संभव हो, बच्चों को आंवला खिलाना चाहिए। इसके लिए आप उन्हें कच्चा आंवला या उसका जूस दे सकते हैं। इसके अलावा, सप्ताह में 2–3 बार आंवले या नारियल के तेल से बालों की मालिश भी फायदेमंद होती है।
डरे नहीं डॉक्‍टर से बात करें – पीडियाट्रिशियन का कहना है कि बच्चों को रोज भिगोई हुई किशमिश खिलाना फायदेमंद होता है। इसके अलावा, बच्चों को रोज मेथी दाना और करी पत्ते का उबला हुआ पानी ठंडा करके देना भी बालों के लिए अच्छा है। अगर आपके बच्चे के बाल सफेद हो रहे हैं, तो डरने की जरूरत नहीं है। सबसे जरूरी है कि आप अपने डॉक्टर से सलाह लें।