
भारत और रूस के बीच उसके एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम S-500 के सौदे को लेकर संभावनाओं को और ताकत मिली है। दरअसल, रूस ने कहा है कि वह मौजूदा S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की सारी डिलीवरी 2026 में पूरी कर देगा। इसके बाद दोनों देशों के पहले के स्टैंड से यह लग रहा है कि अब S-500 पर आगे बढ़ा जा सकता है।
ऑपरेशन सिंदूर में रूसी एयर डिफेंस सिस्टम S-400 ने भारतीय स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम आकाश और बराक के साथ जुगलबंदी करके चीन-पाकिस्तान के नापाक हथकंडों को बुरी तरह नाकाम कर दिया था। लेकिन, अब भारत और रूस के बीच S-400 एयर डिफेंस सिस्टम से कई गुना ज्यादा शक्तिशाली S-500 एयर डिफेंस सिस्टम की डील होने की संभावना बढ़ गई है। रूसी मीडिया S-500 को S-400 का ही पुत्र बताती रही है, लेकिन अगर इनकी क्षमता की तुलना करें तो बेटा, बाप से कहीं ज्यादा कामयाब और अचूक माना जाता है। भारत को पहले रूस से ही इस सौदे का ऑफर मिला था। फिर भारत ने भी इसमें दिलचस्पी दिखाई तो अब रूस ने इस डील पर भी आगे बढ़ने का संकेत दे दिया है।
2026 में S-400 की डिलीवरी पूरी, फिर S-500 की डील – न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार रूस अगले साल तक S-400 (ट्रायंफ) एयर डिफेंस सिस्टम की डिलीवरी पूरी कर देगा। इसमें रूसी सरकारी न्यूज एजेंसी तास (TASS) के हवाले से बताया गया है कि ‘2026 में रूस भारत को पांच एस-400 ट्रायंफ एयर डिफेंस सिस्टम की सप्लाई पूरी कर देगा। अभी तक ऐसे चार सिस्टम भारत को सौंपे जा चुके हैं और अगले साल पांचवीं की भी डिलीवरी हो जाएगी।’ 5 अक्टूबर, 2018 को अमेरिकी पाबंदी की धमकियों को नकारते हुए भी दोनों देशों के बीच यह करीब 40,000 करोड़ रुपये की डील हुई थी। माना जा रहा है कि रूस की ओर से यह प्रगति भारत की ओर से उसके इससे भी एडवांस S-500 एयर डिफेंस सिस्टम में दिलचस्पी दिखाए जाने के बाद हुई है, ताकि S-500 पर भी बात तेजी से आगे बढ़ सके।
Home / News / तो S-400 की तरह S-500 की डील भी पक्की!…चीन-पाकिस्तान अब क्या करेंगे…अमेरिका को एक और झटका देगा भारत?
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website