Tuesday , October 14 2025 10:05 AM
Home / Entertainment / इस खास वजह से भारत आना चाहती हैं ‘फ्रेंड्स’ की ‘रेचल’ जेनिफर एनिस्टन, रीज विदरस्पून ने कहा- मैं भी जाना चाहूंगी

इस खास वजह से भारत आना चाहती हैं ‘फ्रेंड्स’ की ‘रेचल’ जेनिफर एनिस्टन, रीज विदरस्पून ने कहा- मैं भी जाना चाहूंगी


हॉलीवुड स्टार जेनिफर एनिस्टन ने एक खास बातचीत में बताया कि वो चाहती हैं कि उनकी अगली भारत यात्रा आध्यात्मिकता पर फोकस हो। वो भारत में एक मौन साधना में भाग लेना चाहती हैं। साथ ही मेडिटेशन के एक्सपीरियंस की भी इच्छा जताई है। जानिए उन्होंने और क्या-क्या कहा है।
दुनियाभर में पॉपुलर सीरीज ‘फ्रेंड्स’ में रेचल ग्रीन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन चर्चा में हैं। उन्होंने खुलासा किया है कि वो इस बार स्प्रिचुअल एक्सपीरियंस के लिए भारत आना चाहती हैं। भारत में उनकी अगली जर्नी मेडिटेशन और मौन साधना को लेकर हो सकती है।
जेनिफर एनिस्टन ने ये सारी बात, साथी कलाकार रीज विदरस्पून के साथ भारत से जुड़े अपने अनुभवों पर चर्चा करते हुए की। जेनिफर और रीज एक बार फिर ‘द मॉर्निंग शो’ के चौथे सीजन में लीड रोल में नजर आ रही हैं। ये इस वक्त एप्पल टीवी पर स्ट्रीम हो रहा है।
जेनिफर ने इंडियन वेडिंग का किया जिक्र – जेनिफर ने नेटफ्लिक्स मूवी ‘मर्डर मिस्ट्री 2’ के लिए एक वेडिंग सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान भारतीय परंपराओं से अपने पहले के अनुभव को याद किया। उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में पूछा कि क्या इसे असली भारतीय अनुभव माना जाएगा। उन्होंने कहा, ‘क्या इसे तब गिना जाएगा, जब मैं और एडम सैंडलर शादी के परिधान में हों? हालांकि, शादियां असाधारण होती हैं, प्रोडक्शन, म्यूजिक, डांस, सब कुछ लाजवाब होता है। कपड़े, गहने, सब कुछ अविश्वसनीय है।’